Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दिल की बातें.’ में जीवन का उत्साह : महेश

Published

on

नई-दिल्ली,फिल्मकार,महेश-भट्ट,टेलीविजन,दिल-की-बातें-दिल-ही-जाने,राम-कपूर,गुरदीप-कोहली

Loading

नई दिल्ली | फिल्मकार महेश भट्ट टेलीविजन शो ‘दिल की बातें दिल ही जाने’ के प्रचार के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में थे और उनका कहना है कि राम कपूर-गुरदीप कोहली अभिनीत यह धारावाहिक जिंदगी के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ाएगी। भट्ट ने कहा, “दिल की बातें..’ जिंदगी के बारे में हैं, क्योंकि मौत जिंदगी का हिस्सा है और मौत की वजह से लोग इस जिंदगी की कीमत समझते हैं। यह जिंदगी के प्रति उत्साह की कहानी है।”

महेश ने इस धारावाहिक की अवधारणा पेश की है। महेश ने कहा कि यह धारावाहिक जुनून से बनाया गया है, क्योंकि यह मेरी जिंदगी से जुड़ा हुआ है, जब मुझे ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा, “यह संभवत: मेरे जीवन की सबसे सशक्त आत्मकथा है, जिसे मैंने अपने दिल से लिखा है।” दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके साथ राम कपूर और सह निर्माता गौरोदेव भल्ला और धावल गडा भी मौजूद थे। धारावाहिक में उनके जीवन के किस रूप को दिखाया गया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह बेहद घनिष्ठ संबंध के बारे में है, जो कि मेरा यू.जी.कृष्णमूर्ति के साथ रहा है, वह मेरे मित्र और सलाहकार थे। मैं जो कुछ भी हूं, वह उनके साथ मेरी समझ पर आधारित है।”

महेश ने बताया कि 2007 में कृष्णमूर्ति का निधन हो गया। उसके बाद उन्हें कोई फैसला लेने में बेहद कष्टप्रद स्थिति से गुजरना पड़ा है। इस धारावाहिक के किरदार भी इसी समस्या से गुजरेंगे कि किसी बहुत करीबी को खो देने के बाद जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाता है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending