IANS News
दुष्कर्म मुद्दे पर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही : भाजपा
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ की आठ साल की लड़की से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या किए जाने के मामले की निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है।
भाजपा सांसद व प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कठुआ दुष्कर्म मामले में एक निष्पक्ष जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
लेखी ने कहा, एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया और छह-सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष (बी.एस.)स्लाथियाजी, गुलाम नबी आजादजी के मतदान अभिकर्ता थे।
भाजपा की नई दिल्ली से सांसद लेखी ने यह भी कहा, एक तरफ स्लाथियाजी न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ उन्होंने उच्च न्यायालय के बंद का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा, अब आप कल्पना कर सकते हैं कि किस तरह की गंदी राजनीति देश में हो रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों का कोई धर्म नहीं होता और इस तरह के मुद्दों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
लेखी ने दावा किया कि कठुआ दुष्कर्म पीड़िता की तरफ से पेश हो रही महिला वकील पर मामले में पेश नहीं होने का दबाव डाला जा रहा है।
उन्होंने दावा किया, यह दबाव उन लोगों द्वारा बनाया जा रहा है, जो बार काउंसिल व बार एसोसिएशन की अगुवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह साबित करता है कि किस तरह की गंदी राजनीति जम्मू एवं कश्मीर में हो रही है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव की दुष्कर्म की घटना पर लेखी ने कहा, यह 10 माह पुराना मामला है। दुष्कर्म पीड़िता 11 जून, 2017 से अपने घर से लापता थी। इसके बाद उसके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शुभम व अवधेश पर इस कार्य के लिए आरोप लगाया गया।
उन्होंने कहा, जब लड़की 21 जून को वापस लौटी तो पुलिस ने दंडाधिकारी के सामने उसका बयान दर्ज किया, जहां उसने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा, लेकिन मामले में नया मोड़ बीते साल जून अंत व जुलाई में आया, जब दुष्कर्म पीड़िता ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भाजपा विधायक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, इस मामले को राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है और सीबीआई ने पूछताछ के लिए सेंगर को हिरासत में लिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उप्र पुलिस ने इससे पहले भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला