Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

देवरिया : थाने में विस्फोट के बाद सिपाही हुआ गम्भीर रूप से घायल, दोनों हाथ उड़े

Published

on

Loading

लखनऊ। देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाने में सोमवार को अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आग ताप रहे सिपाही अजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए। धमाके के बाद उनके दोनों हाथ उड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फरियाद लेकर आए एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। थाने में विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि ठंड ज्यादा होने के चलते रामपुर कारखाना थाने में अलाव जलाया गया था। अलाव में थाने में रखा कबाड़ जलाया जा रहा था। दोपहर को थाने के सिपाही अजीत सिंह व फरियादी धर्मेद्र सिंह अलाव ताप रहे थे।

अचानक अलाव में विस्फोट हो गया और अजीत सिंह के दोनों हाथ उड़ गए और शरीर के कई हिस्से में चोट आई। धर्मेद्र को भी चोटें आईं। बताया जा रहा है कि दीपावली के समय पकड़े गए पटाखे थाने में रखे गये हैं। हो सकता है कि कोई पटाखा उस अलाव में पहुंच गया हो और फट गया।

उधर, कहा जा रहा है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस महकमे का कोई बड़ा अधिकारी उन्हें देखने वहां नहीं पहुंचा।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending