Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

द. कोरिया : मर्स के भय से 822 स्कूलों की कक्षाएं स्थगित

Published

on

सियोल,दक्षिण कोरिया,मिडिल ईस्ट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम,कोरोना-वायरस

Loading

सियोल | दक्षिण कोरिया में 800 से ज्यादा स्कूलों ने मिडिल ईस्ट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के संक्रमण के भय के चलते गुरुवार को कक्षाएं स्थगित कर दीं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में 822 स्कूलों ने स्थानीय समय के अनुसार, पूर्वाह्न् 11 बजे कक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन स्कूलों में 309 किंडरगार्डन, 417 प्राथमिक विद्यालय, 66 माध्यमिक विद्यालय, 12 उच्च विद्यालय, पांच कॉलेज और 13 विशेष शैक्षणिक विद्यालय शामिल हैं। कक्षाएं स्थगित करने वाले शैक्षणिक संस्थानों में से 70 फीसदी जियोंगी प्रांत के हैं, जहां सबसे ज्यादा मर्स संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राजधानी सियोल में 24 किंडरगार्डन, 13 प्राथमिक स्कूल और दो जूनियर हाई स्कूलों ने कक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया।

दक्षिण कोरिया में 20 मई को मर्स का पहला मामला सामने आने के बाद से गुरुवार को देश में मर्स संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है। मर्स संक्रमित 35 मरीजों में से दो की उम्र 20-30 साल के बीच, चार की 30-40 के बीच और सात की 50-70 के बीच है। वहीं, पांच मरीजों की उम्र 60 से ज्यादा है। नाबालिगों के बीच मर्स संक्रमण का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। मर्स श्वास से संबंधित बीमारी है, जो कोरोना-वायरस का नया प्रकार है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending