Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

धमकी मिलने के बाद ब्रिटिश एयरवेज का विमान खाली कराया गया

Published

on

Loading

पेरिस, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पर रविवार को सुरक्षा कारणों से ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से यात्रियों को उतार लिया गया।

यात्रियों को बताया गया कि विमान को ‘सीधी धमकी’ मिलने की वजह से विमान को खाली कराया जा रहा है।

द गार्डियन के मुताबिक, ब्रिटिश एयरवेज का विमान संख्या बीए 303 पेरिस से लंदन उड़ान भरने वाला ही था, जब यह कार्रवाई हुई। विमान को पुलिस कर्मियों और अग्निशमन दस्ते ने चारों तरफ से घेर लिया।

यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिसकर्मियों ने यात्रियों की एक-एक कर तलाशी ली। स्निफर डॉग की मदद से सामान की तलाशी ली गई।

पहले यात्रियों को विमान में लगभग एक घंटे इतंजार करना पड़ा। इस दौरान उन्हें बताया गया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है।

एक यात्री एंडरसन ने ट्वीट कर कहा, इसके बाद उन्हें बताया गया कि विमान को हवाईअड्डे के अन्य हिस्से की ओर ले जाया जाएगा। इसके बाद जल्दी ही विमान को पुलिस और दमकल वाहनों ने घेर लिया और दर्जनभर पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी वहां आ गए।

उन्होंने बीबीसी को बताया, हर एक शख्स और सामान की तलाशी ली गई, जिसमें घंटाभर लगा।

ब्रिटिश एयरवेज का कहना है, हमारे ग्राहकों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। हम तब तक विमान को उड़ाने की मंजूरी नहीं दे सकते जब तक यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम

Published

on

Loading

नई दिल्ली । उत्तर कोरिया के मंसूबे बेहद ही खतरनाक हैं. उसने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने को कहा है. टेस्ट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हुए हैं. इसमें एडवांस लड़ाकू जेट विमान और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का यूज किया जा रहा है.

ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार

केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने विभिन्न मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। इसके चित्रों में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को निशाना बनाया गया। किम ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और ‘‘जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने’’ की आवश्यकता पर बल दिया। किम ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। केसीएनए ने किम के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है।

टैंकों के पुराने मॉडल को किया गया टारगेट

सामने आई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम हथियार विकसित करने की प्रक्रिया से खुश नजर आए. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.

 

 

Continue Reading

Trending