खेल-कूद
ध्यानचंद को ‘भारत रत्न’ देने पर ही खेल दिवस की सार्थकता
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| ओलंपियन मुक्केबाज अखिल कुमार, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अजय कुमार बंसल, जूडो ओलंपियन यशपाल सोलंकी, अंतर्राष्ट्रीय तैराक मीनाक्षी पाहूजा सहित जाने माने खिलाड़ियों और कोचों ने रविवार को एक स्वर में मांग की है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न से नवाजा जाए तभी जाकर खेल दिवस की सार्थकता होगी।
फिजीकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पैफी) और दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व को लेकर रविवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सेमीनार में खिलाड़ियों और वक्ताओं ने एक स्वर में यह विचार व्यक्त किया।
सभी का मानना था कि भारत रत्न पर मेजर ध्यानचंद का सबसे पहले हक था और यह सम्मान तो उन्हें बिना मांगे मिल जाना चाहिये।
सेमीनार में ओलंपियन मुक्केबाज अखिल, हॉकी के द्रोणाचार्य एके बंसल, जूडो ओलंपियन यशपाल, मैराथन धाविका सुनीता गोदारा, अंतर्राष्ट्रीय तैराक मीनाक्षी, डीएसजेए के अध्यक्ष एस. कन्नन और सचिव राजेंद्र सजवान और वरिष्ठ खेल पत्रकार राजारमन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ध्यानचंद की
शख्सियत बहुत बड़ी है और उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिये।
इस अवसर पर पैफी के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन ने बताया कि देश के 251 शहरों में 29 अगस्त के राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर एक साथ पैफी की ओर से खेल दिवस समारोह मनाया जाएगा। 10 शहरों में इसकी शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, इसका उद्देश्य यही है कि हम दद्दा को याद करें और उनकी याद में कुछ गतिविधियां करें।
बंसल ने कहा, कुछ समय पहले हमने दद्दा (ध्याचंद) के लिये प्रदर्शन किया था और उस समय मैंने दद्दा के बेटे अशोक ध्यानचंद को कहा था कि हम अवार्ड क्यों मांग रहे हैं। उनकी शख्सियत बहुत बड़ी है। उन्हें तो यह सम्मान बिना मांगे ही मिल जाना चाहिये। खेल दिवस एक दिन नहीं बल्कि सालों साल चलते रहना चाहिये। हमें रोजाना ही खेल दिवस मनाना चाहिये।
अखिल ने खेल दिवस के लिये जोर देते हुये कहा, खेल दिवस का मतलब तभी है जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह जागरूक हों और देश के लोग शारीरिक रूप से फिट रहें। देश में यह संस्कृति पनपनी चाहिये कि बच्चे कोई न कोई खेल जरूर खेलते रहें और खुद को अनावश्यक गतिविधियों से दूर रखें।
सोलंकी ने कहा, हमारे जन्म से पहले के इस खिलाड़ी की गाथा को हम आज भी जिस तरह याद कर रहे हैं उससे यह पता लगता है कि वह कितने महान थे। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सेवा को उनके संन्यास के बाद लिया जाना चाहिये। ऐसा देखने में आया है कि पिछले 20 वषरें में जिन खिलाड़ियों ने अच्छे परिणाम दिये हैं उनमें से 90 फीसदी अब खेलों में ही शामिल नहीं हैं जबकि उन्हें वापिस खेलों में लाया जाना चाहिये।
मीनाक्षी ने कहा, हम इस दिन को इतना बड़ा दिन बना दें कि सरकार खेल को अनिवार्य बनाने के लिये मजबूर हो जाए। स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को ज्यादा गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिये तभी जाकर देश को अच्छे खिलाड़ी मिल पाएंगे।
एशियाई चैंपियन रह चुकी सुनीता गोदारा ने भी इस बात का जोर दिया कि हर खिलाड़ी को अपने खेल को प्रमोट करना चाहिये। यदि ऐसा होता है तो खेलों का परिश्य अपने आप बदल जाएगा।
वरिष्ठ खेल पत्रकार राजारमन ने कहा, दद्दा ने आजादी से पूर्व देश को हॉकी का ओलंपिक स्वर्ण दिलाकर यह अहसास कराया था कि हम भारतीय हैं और कुछ कर सकते हैं। अब खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे नये खिलाड़ी तैयार करें तभी जाकर खेल दिवस की सार्थकता हो पाएगी।
डीएसजेए के अध्यक्ष कन्नन ने कहा, खेलों के ग्रासरूट स्तर से शुरू करना होगा। जिस तरह योग को लोकप्रिय बनाया गया है उसी तरह खेलों को भी लोकप्रिय बनाना होगा। 29 अगस्त को देश के सभी स्कूलों को कहा जाए कि इस दिन पढ़ाई न हो और सिर्फ खेल आयोजन हों तभी खेल दिवस की सार्थकता होगी।
सचिव सजवान ने कहा, इस दिवस की सार्थकता तभी है जब हम स्थानीय खेलों को प्रमुखता दें और इन्हें बढ़ावा दें। बच्चों को खेल में डालना होगा लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि वे भटकें नहीं। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व मैनेजर प्रो. एसके गुप्ता ने सलाह दी कि खेलों को सभी स्कूलों में अनिवार्य बनाया जाए और साथ ही खेलों में भागीदारी भी अनिवार्य कर दी जाए।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां