Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

नए आईएस मॉड्यूल : एनआईए ने उप्र, पंजाब के 7 जगहों पर छापा मारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित एक नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम की जांच में उत्तर प्रदेश के पांच जगहों व पंजाब के दो जगहों पर छापेमारी की। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एनआईए ने एक साथ सात जगहों पर तलाशी ली।

इसमें उत्तर प्रदेश का रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ व अमरोहा व पंजाब का लुधियाना शामिल है। यह तलाशी एनआईए ने दिन की शुरुआत में ली।

गिरफ्तार किए गए लोगों में लुधियाना के एक मौलवी भी हैं।

वैश्विक आतंकी संगठन से संबंध के शक में हापुड़ से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह हालिया तलाशी अभियान किया गया है।

एक सूत्र के अनुसार, एनआईए अधिकारियों ने बुलंदशहर जिले के कालोली गांव के एक निवासी 50 साल के मोहम्मद हबीब को गिरफ्तार कर लिया। जनरल स्टोर मालिक ने 25 साल से ज्यादा समय सऊदी अरब में बिताए हैं और उसे पूछताछ के लिए एनआईए के दिल्ली दफ्तर लाया जा सकता है।

सूत्र ने यह भी कहा कि अमरोहा के बांसखेड़ी गांव से गुफरान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, एक व्यक्ति को लुधियाना से और एक अन्य व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

लुधियाना से एक मौलवी को एक मस्जिद से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि उसकी पहचान मोहम्मद ओवैस के रूप में हुई है। उसे राहोन मार्ग से सुबह में मधिनी मस्जिद पर छापे के बाद हिरासत में लिया गया।

ओवैस उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है और वह लुधियाना में बीते कुछ महीनों से काम कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि पंजाब के अमृतसर व लुधियाना में छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि मेरठ के गिरफ्तार हथियार आपूर्तिकर्ता नईम से मिली गुप्त सूचना के बाद एजेंसी ने हापुड़ जिले के दो गांवों में तलाशी अभियान को अंजाम दिया।

नईम को 4 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए को गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान सुराग मिले हैं और छापेमारी अब भी जारी है।

एजेंसी नए मॉड्यूल के पीछे विदेशी मास्टरमाइंड की भूमिका की जांच कर रही है।

यह कार्रवाई 20 दिसंबर को दर्ज किए एक मामले के मद्देनजर की गई है।

एनआईए ने 11 जनवरी को हापुड़ जिले से एक संदिग्ध मोहम्मद अबसर को गिरफ्तार किया था।

मामले में शुरुआती गिरफ्तारी 26 दिसंबर को की गई थी, जब 10 सदस्यों को दिल्ली व उत्तर प्रदेश के 17 जगहों की तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

इसमें आईएस के नए माड्यूल का मास्टरमाइंड मुफ्ती मोहम्मद सुहैल शामिल था।

गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर कुछ राजनीतिक शख्सियतों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों व साथ ही साथ दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी के भीड़ भरे इलाकों में हमले की योजना बना रहे थे।

एनआईए ने 25 किलों विस्फोटक सामग्री जब्त की थी, जिसमें पोटैशियम नाइट्रेट, अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर, सुगर मटेरियल पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरीज, 51 पाइप, रिमोट कंट्रोल आदि सामग्री शामिल थी।

इनके पास से आईएस से संबंधित साहित्य व 7.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending