Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

नडेला, टिम कुक, जुकरबर्ग ने शर्लोट्सविले हिंसा की निंदा की

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 17 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका में श्वेत श्रेष्ठतावादी रैली के दौरान हुई हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घटना को ‘भयावह’ और ‘दुखद’ करार देते हुए इसकी निंदा की। नडेला ने अपनी टीम को भेजे ईमेल में कहा कि वर्जीनिया के शर्लोट्सविल में 12 अगस्त को हुई घटना भयावह थी, जिसमें एक 32 वर्षीया महिला की मौत हो गई।

नडेला ने कहा, हमारे समाज में कट्टरता और मूर्खतापूर्ण हिंसा की कोई जगह नहीं है, जैसा कि वर्जीनिया में श्वेत राष्ट्रवादियों द्वारा उकसाने के दौरान देखा गया। हमारी संवेदनाएं इस घटना से पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी इस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।

फेसबुक के सीईओ ने गुरुवार को पोस्ट कर कहा, हमारे समाज में नफरत का कोई स्थान नहीं है। इसलिए हम शर्लोट्सविले में जो कुछ हुआ, उसके सहित नफरत फैलाने वाले और आतकंवाद से संबंधित कृत्यों को बढ़ावा देने वाले सभी पोस्टों को फेसबुक से हटा देते हैं।

उन्होंने कहा, इस तरह की और रैलियां होने की संभावना को देखते हुए हम स्थिति पर करीब से निगाह रखे हुए हैं। हम हमेशा एकदम सही नहीं हो सकते, लेकिन मैं यह वादा करता हूं कि हम फेसबुक को एक ऐसे मंच के रूप में बनाए रखेंगे, जहां सभी सुरक्षित महसूस कर सकें।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्जीनिया में हुई रैली के दौरान इस भयावह हिंसा के लिए दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा, मैं राष्ट्रपति और अन्य के विचारों से सहमत नहीं हूं। शर्लोट्सविल में जो हुआ, उसका हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। नफरत कैंसर की तरह है, जिसका इलाज नहीं होने से यह मार्ग में आने वालों को नष्ट कर देता है। इसके निशान पीढ़ियों तक रहते हैं। इतिहास ने हमें कई बार यह बात सिखाई है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending