IANS News
नरेन की पारी मैच का टर्निग प्वाइंट : मंदीप
कोलकाता, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| रायज चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज मंदीप सिंह ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नरेन की 19 गेंदों में खेली गई 50 रन की विस्फोटक पारी मैच का टर्निग प्वाइंट रही जिसकी वजह से उन्हें हार कर सामना करना पड़ा। कोलकाता ने नरेन के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 35 रन) और नीतीश राणा के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत यहां ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए लीग के अपने मैच में बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया।
मंदीप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, नरेन की पारी मैच का टर्निग प्वाइंट रही। यदि आप अच्छी शुरुआत करते हैं, जैसा कि उन्होंने पहले छह ओवरों में किया, तो आपका आधा काम समाप्त हो जाता है। नरेन की बल्लेबाजी के बाद और किसी के पास ज्यादा कुछ करने के लिए बचा नहीं था।
नरेन का आईपीएल में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने पिछले साल भी बेंगलोर के खिलाफ ही सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। नरेन ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया और वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए।
मंदीप ने कहा, यह अच्छा और लड़ने लायक स्कोर था। लेकिन, हमारे पास 15-20 रन और होते तो हम विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दे सकते थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या बेंगलोर के गेंदबाज मौके चूक गए, मंदीप ने कहा, हमारे पास पांच गेंदबाजों का विकल्प था। हो सकता है कि मैनेजमेंट अगली बार पवन नेगी को एक और विकल्प के रूप में उतारे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि उन्होंने पहले छह ओवरों में ही मैच को अपने पक्ष में कर लिया था, अन्यथा गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा था।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल24 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया