मनोरंजन
नवाजुद्दीन के बेटे जन्माष्टमी पर बने कृष्ण, ट्विटर पर मचा हंगामा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दो वर्षीय बेटे के स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। तब से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। चर्चा से आगे यह विषय आलोचना और कड़ुवाहट तक सफर तय करने लगा है। हालांकि नवाजुद्दीन की कुछ लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
43 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट की। इसमें वह कृष्ण की वेशभूषा में अपने हाथों में बांसुरी लिये हुए है। नवाज ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा, “मेरे बेटे को ‘नटखट नंदलाला’ का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं।”
I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of " natkhat nandlala" pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
नवाजुद्दीन के इस ट्वीट को 20 हजार लाइक्स और साढ़े 5 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किए गए हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जल्द ही उन्हें फतवा झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए तो कुछ ने लिखा कि यह इस्लाम के खिलाफ है।
बताते चलें कि, ‘मुन्ना माइकल’ अभिनेता नवाज को पिछले साल शिवसेना के विरोध के बाद एक रामलीला कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा था। शिवसेना ने विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी मुस्लिम 50 वर्षों से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है।
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा