IANS News
नवोन्मेषी प्रौद्योगिक इकाइयों को मिला ‘एजिस ग्राहम बेल अवार्ड’
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड टेलीकम्युनिकेशन ने सोमवार को देश में नवोन्मेषी कार्य करने वाले संस्थानों व उनकी पहलों को ‘एजिस ग्राहम बेल अवार्ड’ से नवाजा। एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड टेलीकम्यूनिकेशन के सीईओ भूपेश दहेरिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन उनकी पहचान कर उन्हें मार्गदर्शन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में नवाचार को अंजाम देने में भारतीय प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अगर देश में उनको मान्यता मिले तो इस क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस, डेटा साइंस और टेलीकॉम ने मिलकर एजिस ग्राहम बेल अॅवार्डस की स्थापना की है, जो टेलीफोन के जनक सर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को श्रद्धांजलि है। यह अॅवार्ड भारत में टेलीकॉम, इंटरनेट, मीडिया और एड्यूटेनमेंट (टाइम) तथा सोशल, मोबिलिटी, एनालिटिक्स, क्लाउड (एसएमएसी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने और उद्यमिता व नवाचार को बढ़ावा देने के लक्षय से प्रेरित है।
एजिस ग्राहम बेल अवार्ड इनोवेशन इन वर्चुअल रियलिटी, सिम्यूलैनिस, इनोवेटिव स्मार्ट सिटी सोल्यूशन, रामबोल इंडिया, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, सी.डॉट, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, तेजस नेटवर्क्स, मोबाइल एप्लिकेशन फॉर सोशल गुड, असेंचर लैब्स, इनोवेशन इन एमहेल्थ, विप्रो टेक्नोलॉजीज, इनोवेटिव मोबाइल, टीवी एप, रिलायंस जियो, इनोवेटिव एंटरप्राइज सोल्यूशन, ईएसआरआई इंडिया टेक्नोलॉजीज,
इनोवेटिव एंटरप्राइज सोल्यूशन, इन्फायनम, सर्विस इनोवेशन व एयरटेल को दिया गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान