Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नायडू ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की निंदा की

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या किए जाने की सोमवार को निंदा की है। रिक्शा चालक ने दो युवकों को एक मेट्रो स्टेशन के पास दीवार पर पेशाब करने से मना किया था, जिसके बाद युवकों ने पीट-पीट कर उसे मार डाला था। नायडू ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से भी बात की और इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

नायडू ने ट्वीट किया, यह काफी दुखद है कि स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने वाले ई-रिक्शा चालक ने दो लोगों को पेशाब करने से रोका, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक रविंदर कुमार को शनिवार को 15 युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला। आरोपियों में से दो कथित तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविंद्र कुमार ने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास युवकों को पेशाब करने से मना किया था।

कुमार के एक मित्र और घटना के चश्मदीद के मुताबिक, आरोपी गमछे में पत्थर बांध कर उसी से कुमार को मार रहे थे। वहा मौजूद किसी ने भी कुमार को बचाने की कोशिश नहीं की, और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending