Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस ने दिया सरकार को सहयोग का आश्वासन, बजट सत्र सोमवार से

Published

on

parliament-budget-session

Loading

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार दोपहर संसद के दोनों सदनों के विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलायी, ताकि आपसी चर्चा की जा सके। बैठक के बाद नायडू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार को बजट सत्र के सुचारु संचालन में सरकार का सहयोग करने का भरोसा दिया है।

सर्वदलीय बैठक से पहले नायडू के साथ हुई इस मुलाकात में सोनिया ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर चिंता जताई। यह अध्यादेश संसदीय मंजूरी की प्रतीक्षा में है। नायडू ने कहा कि मैंने उनसे (सोनिया) कहा कि सभी राज्यों और घटकों से पर्याप्त विचार विमर्श करने के बाद अध्यादेश लाया गया है। मुलाकात को सौहाद्र्रपूर्ण करार देते हुए नायडू ने कहा कि विपक्ष के पास आपत्ति जताने का हर अधिकार होता है और ‘हम उसका आदर करते हैं।’

मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सदन चलाना सभी पार्टियों का सामूहिक दायित्व है। मोदी ने सभी पार्टियों को आश्वस्त किया कि सदन में उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर उनकी महत्ता के अनुसार चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में केंद्र सरकार को ऊपरी सदन में अध्यादेशों के स्थान पर छह विधेयकों को पारित कराना सुनिश्चित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कई विपक्षी दलों ने वस्तुत: ‘अध्यादेश राज’ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विशेष तौर पर भूमि कानून में बदलाव के खिलाफ उनका रुख सख्त है। संसद सत्र के दौरान सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। इस सत्र में भाजपा नेताओं, संघ परिवार के सदस्यों के विवादास्पद बयान और मुद्रास्फीति समेत अन्य मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधने के लिए विपक्षी दलों के पास कई विषय हैं।

संसद के बाहर भी विपक्ष ने प्रदर्शन की तैयारी कर रखी है। 22 फरवरी को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश गौतमबुद्ध नगर जिले के चाउरोली गांव में किसान महापंचायत में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर केंद्र सरकार पर निशाना साधेंगे। विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर विरोध तेज करते हुए कांग्रेस ने 25 फरवरी को जंतर मंतर पर धरना देने का फैसला किया है, जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending