खेल-कूद
नार्थईस्ट युनाइटेड, चेन्नयन ने लड़की से छेड़छाड़ की निंदा की
चेन्नई, 25 नवंबर (आईएएनएस)| नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और चेन्नयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के दौरान बीते दिनों जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक पूर्वोत्तर की लड़की से छेड़छाड़ की निंदा की है। स्टेडियम में कुछ लड़कों ने पूर्वोत्तर राज्य की एक लड़की को घेर लिया था और उससे छेड़छाड़ करते हुए आपत्तिजनक इशारे और शब्द कहे थे।
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का एक लड़की के सामने भद्दा नाच करता दिखाई दे रहा है।
नार्थईस्ट युनाइटेड के मालिक अभिनेता जॉन अब्राहम ने एक बयान में कहा, मेरे लिए यह देखना काफी निराशाजनक है, जब खेल किसी के लिए खतरनाक जगह बन जाए।
उन्होंने कहा, वो लड़की जो इस घटना की शिकार हुई है हमें आपके साथ खड़े हैं और आप इस समय ऐसा मत सोचिए की आप अकेली हो। मैं व्यक्तिगत तौर पर आपसे मिलूंगा और आश्वस्त करूंगा की आप ठीक हो।
उन्होंने लड़की को छेड़ने वाले ‘प्रशंसकों’ को ‘फर्जी’ बताते हुए कहा, मैं जानता हूं कि (चेन्नयन एफसी के सहमालिक अभिषेक बच्चन) और मैं अपने सच्चे प्रशंसकों से इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं रखते। मैं आपको ढूंढूंगा और आश्वस्त करूंगा की आप अपने व्यवहार के लिए माफी मांगें और आपको इसके लिए सजा भी मिले।
चेन्नयन एफसी ने कहा, चेन्नयन एफसी की नस्लभेद के खिलाफ बड़ी ही कड़ी नीति है और हम इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा, क्लब इस तरह की घटना की निंदा करता है। हम इस मामले को देख रहे हैं और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
इसी बीच गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री किरेन रिजूजू ने कहा, चेन्नई पुलिस ने इस मामले को देखने के लिए एक विशेष टीम बनाई है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
उन्होंने कहा, मैं अपील करता हूं कि इस मामले से जुड़ा हुआ कोई शख्स शहर की पुलिस से संपर्क करे।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम