नेशनल
नीतीश ने प्रद्युम्न के परिजनों से टेलीफोन पर वार्ता की
पटना, 11 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सोमवार को प्रद्युम्न की मां और चाचा से टेलीफोन पर बात की। प्रद्युम्न के पैतृक गांव बिहार के मधुबनी जिले के बड़ागांव में भी हत्या को लेकर लोगों में उबाल है। लोग दोषियों का पता लगाने और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बिहार के रहने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सोमवार को टेलीफोन पर वार्ता की और उनसे प्रद्युम्न के परिवार से मिलने का अनुरोध किया। नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जहां परिजनों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं जांच में निष्पक्षता एवं तेजी आएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को पीड़ित परिवार से मिलने तथा निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराने का आश्वासन दिया।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मां और चाचा से बात की व हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस बीच मधुबनी के बड़ागांव के रहने वाले वरुण ठाकुर के बेटे प्रद्युम्न की हत्या को लेकर उसके पैतृक गांव में लोगों का गुस्सा उबाल पर है। गांव के लोगों ने रविवार को कैंडल मार्च निकालकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।
सरपंच अजय चंद्र झा का कहना है कि सरकार को स्कूल की मान्यता रद्द करनी चाहिए तथा पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंगलवार तक पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा नहीं की जाती, तो मधुबनी के लोग आंदोलनात्मक रुख अपनाएंगे।
इधर, मिथिलांचल में सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर कार्य करने वाली गैर-सरकारी संस्था मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ़ बीरबल झा ने कहा कि स्कूल के बंद करने और नहीं करने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला। इस मामले में दोषियों को तत्काल दंड मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के सदस्य सोमवार को पीड़ित परिवार से मिले और इंसाफ दिलाने में उनका साथ देने का आश्वासन दिया।
फाउंडेशन ने प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित परिवार को हर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड की दहिवत माधोपुर पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत आने वाले बड़ागांव के स्वर्गीय टुनटुन ठाकुर के छोटे बेटे वरुणचंद्र ठाकुर के पुत्र प्रद्युम्न कुमार की हत्या गुरुग्राम के एक स्कूल में कर दी गई थी। इस सूचना के बाद से ही गांव के लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं। वरुणचंद्र ठाकुर अपनी पत्नी व बच्चों संग दिल्ली में रहते हैं।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल10 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी