Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मांगी 7 अरब डॉलर की मदद

Published

on

काठमांडू,नेपाल,प्रधानमंत्री सुशील कोइराला,विनाशकारी भूकंप,अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सात अरब डॉलर,अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Loading

 

काठमांडू | नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अप्रैल में देश में आए विनाशकारी भूकंप से हुई तबाही से निपटने और पुनर्निर्माण कार्यो के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सात अरब डॉलर की मदद मांगी है। कोइराला ने नेपाल में पुनर्निर्माण को लेकर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस मदद का अनुरोध किया।

सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने नेपाल को एक अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी तथा 60 देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधि भी काठमांडू में आयोजित इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस सम्मेलन का आयोजन नेपाल सरकार ने किया है। सम्मेलन का उद्देश्य भूकंप प्रभावित नेपाल में पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वित्तीय सहायता प्राप्त करना है। नेपाल में इस साल 25 अप्रैल को आए भूकंप में भारी तबाही मची थी, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.9 मापी गई थी। तब से अब तक देश में भूकंप के कई छोटे झटके आ चुके हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending