अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में भूकम्प से भारी तबाही, 500 लोगों की मौत की पुष्टि
काठमांडू| नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में तबाही का मंजर है। देश में आए इस भीषण भूकंप में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में नेपाल उच्चायोग मिशन के उप प्रमुख कृष्ण प्रसाद ढाकाल ने कहा कि पूरे नेपाल में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, “हम सही संख्या पता करने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एक आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड गए नेपाल के प्रधानमंत्री यात्रा को बीच में समाप्त कर तत्काल स्वदेश लौट रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाका भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ है। इलाके में कई भवन और इमारतें ढह जाने से मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। काठमांडू में नौ मंजिली इमारत भी ढह गई है। ट्विटर पर क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें साझा की गई हैं। जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं, वहां अब मलबों के ढेर नजर आ रहे हैं। तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। नेपाल में मशहूर धारहार मीनार के गिरने की भी खबर है। जिसमें करीब 400 लोग फंसे हुए हैं। जनकपुर में भी जानकी मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इस मंदिर के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। नेपाल के गृहमंत्री ने कहा कि देश में 110 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
अधिकारियों ने कहा है कि वे स्थिति का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि भूकंप के आधे घंटे बाद तक भी आफ्टशॉक जारी रहे। बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकम्प में आठ झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप से भारी नुकसान और कई लोगों के मरने की खबर मिल रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से केवल एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई।
नेपाल की मदद के लिए भारत ने एनडीआरएफ की चार टीमों को नेपाल भेजने का फैसला किया है और इन टीमों को रवाना भी कर दिया गया है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम से फोन पर वार्ता की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारतीय वायुसेना के एक विमान को भी तैयार रखा गया है।
ट्विटर पर जारी तस्वीरों में नेपाल में कई भवन पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और उस स्थान पर मलबे का ढेर है, जहां कभी इमारत हुआ करती थी। एक पक्की सड़क पर खूब लंबी और बड़ी-सी दरार बन गई है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई, जिससे लामजुंग में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। भूकंप का केंद्र लामजुंग में पाया गया है।
वहीं नेपाल में राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में एक पुरानी इमारत के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। काठमांडू में कार्यरत एक पत्रकार ने बताया कि मृतक नेपाली नागरिक है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग रहा। लामजुंग जिला काठमांडू से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। चीन ने तो कहा है कि भूकंप की तीव्रता 8.1 थी।
नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता कमल सिंह बान ने बताया कि उन्हें पोखरा इलाके में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। नेपाल के ग्रामीण और दूरवर्ती इलाकों में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके कारण लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जहां पहुंच पाना संभव है, वहां सेना भेजने की कोशिश की जा रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका