Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में यात्री विमान लापता, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

Published

on

Loading

Tara-air

काठमांडू। नेपाल में बुधवार को एक यात्री विमान लापता हो गया, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 23 लोग सवार थे। पूर्व में इसमें 21 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तारा वाइकिंग 9एच-एएचएच ट्विन ओट्टर के विमान ने 20 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य भी सवार थे। यह बुधवार को नेपाल में लापता हो गया। अधिकारियों को आशंका है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारी उस स्थान के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उन्हें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।

विमान ने बुधवार सुबह 7.47 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के 10 मिनट बाद ही इसका संपर्क पोखरा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। विमान के वरिष्ठ कैप्टन रोशन मनंधर के आखिरी शब्द थे, ‘फिर मिलेंगे, दिन शुभ हो।”द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर पोखरा से मुस्तांग जिले में जॉमसन शहर के लिए उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद ही विमान संभवत: उत्तरी नेपाल में मयागदी जिले के रुपसे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।मयागदी जिले के पुलिस प्रमुख बिश्वराज खड़का के मुताबिक, स्थानीय नागरिकों ने रुपसे इलाके में आग की तेज लपटें देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी वहां के लिए रवाना हो गए हैं।

तारा एयर ने विमान में सवार यात्रियों की सूची जारी की है, जिसमें एक चीनी और एक कुवैती नागरिक तथा दो बच्चे भी हैं। लापता विमान के चालकों की पहचान मनंधर तथा सह-चालक डी. नामकुल के रूप में की गई है।स्थानीय नागरिकों द्वारा आग की लपटों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मयागदी और मुस्तांग जिलों के लिए रवाना किया गया है।मयागदी जिला कास्की और मुस्तांग जिलों के बीच है।

नेपाल पुलिस के डीआईजी नरेंद्र सिंह के मुताबिक, हालांकि फिलहाल दुर्घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, फिर भी राहत दल को उस स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। तारा एयरलाइन्स के मीडिया अधिकारी भीम राज राय ने कहा, “पोखरा और जॉमसम दोनों स्थानों पर आज (बुधवार) का मौसम साफ है। इसलिए हमें इस संबंध में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पर रहा है कि आखिर हुआ क्या था?” विमान को पिछले साल सितंबर में बेड़े में शामिल किया गया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending