मुख्य समाचार
नोटिस मामले में अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त से जताई आपत्ति
लखनऊ। निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने संजय शर्मा द्वारा लोकायुक्त एनके महरोत्रा को दी गई शिकायत में उन्हें कार्यालय कर नोटिस भेजने के लोकायुक्त के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि सात अगस्त को उनके मोबाइल पर लोकायुक्त कार्यालय के एके सिंघल का फोन आया था। इस दौरान उन्होंने सिंघल को बताया कि वे सोमवार तक वापस आ जाएंगे और तब यह नोटिस तामील कराई जा सकती है।
ठाकुर ने अपने पत्र में इस जानकारी के बाद भी उनके कार्यालय के माध्यम से नोटिस देने के बयान को प्रकरण को अकारण सनसनीखेज बनाना बताया। साथ ही उन्होंने लोकायुक्त से पुनः शिकायतकर्ता को आरोपों के सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश देने और लोकायुक्त द्वारा की गयी प्राथमिक जांच के सम्बन्ध में जानकारी देने का अनुरोध किया।
ये है पत्र
सेवा में,
श्री एन के महरोत्रा,
मा० लोकायुक्त,
उत्तर प्रदेश,
लखनऊ
विषय- मेरे विरुद्ध परिवाद विषयक
महोदय,
कृपया श्री संजय शर्मा द्वारा मेरे विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद का सन्दर्भ ग्रहण करें. मुझे आज इस सम्बन्ध में कतिपय समाचारपत्रों में आपके सन्दर्भ से प्रकाशित एक समाचार के विषय में अवगत कराया गया जिसमे यह लिखा है कि आपके द्वारा मुझे भेजा गया नोटिस तीसरी बार बैरंग लौट गया है और अब मेरे कार्यालय को नोटिस भेजने की तैयारी है. इन समाचारों में आपके हवाले से यह कहा गया है कि तीन बार सिपाही से नोटिस भेजा गया और किसी के न मिलने की जानकारी होने पर अब मेरे कार्यालय के माध्यम से मुझे नोटिस तामिल कराया जाएगा.
निवेदन करूँगा कि मैं इस पत्र के माध्यम से इस पूरी स्थिति पर खुले तौर पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर रहा हूँ. इसका प्रमुख कारण यह है कि कल दिनांक 07/08/2015को समय 12.53 बजे मेरे मोबाइल नंबर 094155-34526 पर मोबाइल नंबर 094155-00038 से आपके कार्यालय में कार्यरत श्री ए के सिंघल का फोन आया था जिनसे मेरी41 सेकंड बात हुई थी. श्री सिंघल ने मुझसे बताया था कि उन्होंने तीन बार नोटिस भेजा था पर मेरे आवास पर कोई नहीं मिला. मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया था कि मैं वर्तमान में लखनऊ से बाहर हूँ और मेरे घर पर कोई नहीं है. उनके पूछने पर मैंने यह भी बताया था कि मैं सोमवार दिनांक 10/08/2015 तक वापस आ जाऊँगा और तब मुझे यह नोटिस तामिल कराई जा सकती है. इस बातचीत से स्पष्ट है कि श्री सिंघल को यह बात अच्छी तरह ज्ञात हो गया था कि मैं सोमवार को लखनऊ रहूँगा और मुझे उस तिथि को नोटिस दी जा सकती है.
आपके कार्यालय से परिचित हर एक व्यक्ति यह बात भली-भाँती जानता है कि श्री सिंघल की ख्याति मा० लोकायुक्त कार्यालय में आपके सबसे विश्वस्त कर्मी के रूप में हैं. मुझे अच्छी तरह याद है कि जब मैं आपसे इस शिकायत के सम्बन्ध में पहली बार मिलने गया था तो उस समय भी आपने श्री सिंघल और उसी कक्ष में एक महोदय के सामने मुझे अपनी बात कहने को आदेशित किया था और मेरे निवेदन के बाद ही आपने श्री सिंघल और उन महोदय को उस कक्ष से बाहर जाने को आदेशित किया था.
अतः ऐसे में जब दिन के 12.53 बजे श्री सिंघल को यह तथ्य जानकारी में आ गयी कि मैं शहर से बाहर हूँ और सोमवार तक लौटूंगा तो इस प्रकार के अभिकथन उचित नहीं प्रतीत होते हैं.
मेरे विरुद्ध महोदय के समक्ष शिकायत दर्ज है और यदि मैं गलत होऊंगा तो मुझे निश्चित दण्डित किया जाए लेकिन मेरा यह करबद्ध निवेदन है कि इस पूरे प्रकरण को विशेषकर आपके अभिकथनों का प्रयोग कर अकारण सनसनीखेज बनाए जाने के उपक्रम से रुकवाने की कृपा करें.
मैं यह भी निवेदन करूँगा कि मैं इस प्रकरण में निरंतर जांच में सहोयोग करता रहूँगा क्योंकि यह मेरा दायित्व है.
साथ ही एक बार पुनः मेरे समसंख्यक पत्र दिनांक 30/07/2015 के बिंदु संख्या 15 पर प्रस्तुत मेरे दोनों निवेदनों के सम्बन्ध में आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा. मेरा पहला निवेदन यह था कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने अपनी मर्जी से आरोप तो तमाम लगा दिए हैं पर उनमे से ज्यादातर के सम्बन्ध में उन्होंने कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं. ऐसे में बिना साक्ष्य के प्रस्तुत किये गए किसी व्यापक (Generalized) आरोपों का उत्तर देना निश्चित रूप से दुष्कर है. अतः मैंने शिकायतकर्ता से इस प्रकार के साक्ष्यविहीन व्यापक (Generalized) आरोपों के सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश देने का निवेदन किया था. पुनः सादर निवेदन है कि कृपया इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को आदेशित करने की कृपा करें. साथ ही यह भी पुनः अनुरोध है कि आपके द्वारा इस प्रकरण में प्राथमिक स्तर पर कृत कार्यवाही, जिनके आधार पर आपने यह निश्चित मंतव्य बनाया कि “शिकायतें गंभीर हैं” में प्राप्त तथ्यों से मुझे भी अवगत कराने की कृपा करें ताकि मैं बेहतर ढंग से पूरे सन्दर्भ को समझते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकूँ.
पत्र संख्या-AT/Complaint/160/2015 भवदीय,
दिनांक- 08/08/2015
(अमिताभ ठाकुर)
आईपीएस (नि०)
5/426, विराम खंड,
गोमती नगर, लखनऊ
# 94155-34526
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार