IANS News
नौसेना के जांबाजों की दास्तां पनडुब्बी में दिखेगी
नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)| डिस्कवरी चैनल अब पनडुब्बी में कार्यरत भारतीय नौसैनिकों पर एक स्पेशल सीरीज शुरू करने जा रहा है। इसमें समुद्र के भीतर नौसैनिकों की जांबाजी भरे कारनामे देखने को मिलेंगे।
यह सीरीज इस चैनल की बेहद लोकप्रिय ब्रेकिंग पॉइंट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। यह पहली बार होगा, जब कोई निजी चैनल भारतीय नौसेना के जलमग्न योद्धाओं पर कोई टीवी सीरीज दिखाएगा। भारतीय नौसेना की सबमरीन टुकड़ी ने हाल ही में दिसंबर 2017 में अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई है।
चार हिस्सों की यह स्पेशल सीरीज ‘ब्रेकिंग पॉइंट: द इंडियन सबमरीनर्स’ दर्शकों को पनडुब्बियों की उच्च तकनीक और उलझी हुई बनावट की दुनिया में ले जाएगी। इन पनडुब्बियों ने अपनी छिपे रहने की खासियत से अपनी ताकत पाई है। इस कार्यक्रम को आम आदमी के नजरिये को ध्यान में रखते हुए बड़े ही सहज तरीके से पेश किया जाएगा।
इस सीरीज में एंकर हरमन सिंघा दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएंगे, जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई। यह भारतीय पनडुब्बी में कार्यरत नौसैनिकों की जिंदगी की झलक पेश करेगा, जिसमें आईएनएस सिंधुकीर्ति में जाने से पहले क्लासरूम से लेकर ऑफिसर्स मेस और एस्केप ट्रेनिंग स्कूल से लेकर समुद्र की गहराइयों में गोताखोरी तक की गतिविधियां दिखाई जाएंगी।
चार एपिसोड्स वाला ‘ब्रेकिंग पॉइंट: द इंडियन सबमरीनर्स’ का प्रीमियर, डिस्कवरी चैनल के साथ-साथ भारत के पहले समर्पित मिलिटरी चैनल वीर बाय डिस्कवरी पर 19 मार्च को रात 9 बजे होने जा रहा है। वीर बाय डिस्कवरी इस समय जियो टीवी, एयरटेल विंक और यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। इस सीरीज ने बायजूस – द लर्निग ऐप, स्कायबैग्स, टू यम, बिग बास्केट, वुडलैंड, टोयोटा, किर्लोस्कर मोटर्स और अबु धाबी टूरिज्म जैसे एडवरटाइजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है।
भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत एवीएसएम ने कहा, नौसेना की पनडुब्बी टुकड़ी हमेशा ही सार्वजनिक रूप से लोगों की आंखों से दूर रहती है, क्योंकि यह गहरे समुद्र में काम करते हैं और चुपचाप देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं। चूंकि अब हम अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं, तो हम देश को इन बेहद प्रतिभाशाली नेवी ऑफिसर्स की जिंदगी की झलक दिखाना चाहते हैं, जो भारत की समुद्री सीमा को सुरक्षित रखने के लिए गंभीर जोखिम उठाते हैं।
उन्होंने कहा, हम डिस्कवरी जैसे चैनल के साथ जुड़कर भारतीय सबमरीनर्स पर यह चार हिस्सों की अनूठी ब्रेकिंग पॉइंट सीरीज प्रस्तुत कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि यह सीरीज अधिकांश देशवासियों की आंखें खोल देगी, जिसमें एक सबमरीनर के जीवन को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इसमें उन चुनौतियों की झलक भी दिखाई जाएगी, जिनका सामना वे रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं।
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स इंडिया के प्रीमियम और डिजिटल नेटवर्क की वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड जुल्फिया वारिस कहती हैं, हमें खुशी है कि अब हम पनडुब्बी में कार्यरत भारतीय नौसैनिकों पर इस स्पेशल सीरीज के साथ अपनी ब्रेकिंग पॉइंट फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रहे हैं। बीते कुछ वर्षो में हमने भारतीय सैन्य बलों के अलग-अलग पक्षों को प्रस्तुत किया है, लेकिन एक पनडुब्बी में कार्यरत नौसैनिकों की जिंदगी की झलक दिखाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण है।
उन्होंने कहा, पनडुब्बियों की दुनिया बेहद उलझी हुई है क्योंकि इसमें भौतिक शास्त्र, अर्थ गणित, केमिस्ट्री और थर्मोडायनामिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह मानवीय कुशलता और मशीन की उत्कृष्टता के बारे में भी है। इसीलिए इसे दिलचस्प और मनोरंजक बनाने के लिए हमने आम आदमी के प्रतिनिधि एंकर हरमन सिंघा को लिया है, जो इन पनडुब्बी नौसैनिकों की जिंदगी जिएंगे और उनकी खुशी, उनके दर्द, उनका उत्साह, उनकी संतुष्टि और उनके एक भारतीय नौसेना के सबमरीनर होने के गर्व को प्रस्तुत करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
प्रादेशिक2 days ago
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी