Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

न्याय के साथ विकास के लिए कुरीतियां हटाना जरूरी : नीतीश

Published

on

Loading

गया, 16 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि न्याय के साथ विकास के लक्ष्य को केवल विकास कार्यो से प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसके लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी हटाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री अपनी विकास कार्यो की समीक्षा यात्रा के क्रम में मंगलवार को गया जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत लांव गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गांव का भ्रमण कर विकास कार्यो का जायजा लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले में 505 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 225 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें से 87़ 71 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की गई 56 योजनाओं का उद्घाटन एवं 418 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 169 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समीक्षा यात्रा का मकसद विकास के कामों में होने वाली कठिनाइयों को जानना और समझना है।

उन्होंने कहा, हमलोग पटना से शासन नहीं चलाते हैं। लोगों ने अवसर दिया है, उनकी सेवा करते हैं। उनके बीच जाकर उनकी परेशानियों को समझते हैं।

सरकार के सात निश्चयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सात निश्चय में से चार निश्चयों में प्रत्येक परिवार को बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुहैया कराना है। इसके तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर में बिजली कनेक्शन और पक्की गली-नाली का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इन चार निश्चयों से राज्य के सभी परिवारों को बुनियादी नागरिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध लोगों के जगरूकता के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह का काफी नुकसान है। कम उम्र में शादी होने से प्रसव के दौरान कई महिलाएं मौत की शिकार हो जाती हैं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ़ प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक अभय कुशवाहा, विधायक विनोद यादव, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, संजीव श्याम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending