Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट की इमारत में लगी आग, 12 मरे

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स क्षेत्र इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की इमारत में आग लगने के कारण एक वर्षीय शिशु समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार शाम 6.51 बजे लगी इस आग के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आग लगने से ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर के पास स्थित बेलमोंट इलाके में इमारत भी तबाह हो गए।

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने गुरुवार देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम छुट्टियों के मौसम के बीच यहां एक ऐसी जगह पर हैं जहां यह अकथनीय त्रासदी हुई है। ऐसा समय जब परिवार साथ होते हैं।

ब्लासियो ने कहा, ब्रॉन्क्स में आज रात यहां, ऐसे परिवार हैं जो अलग हो गए हैं। यह इस शहर में कम से कम पिछले 25 वर्षो में हुई सबसे भयंकर त्रासदी है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और वे अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं।

एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि हादसे में मारे गए शिशु को अपनी मां के बाहों में एक अपार्टमेंट के बाथटब में पाया गया। आग में जलने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी।

द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के कमिश्नर डैनियल निग्रो ने कहा कि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से 25 अपार्टमेंट्स वाली पांच मंजिला इमारत में ऊपर की ओर फैल गई।

कमिश्नर ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू क्यूमो ने ट्वीट किया, हम ब्रॉन्क्स में लगी इस भयावह आग पर नजर बनाए हुए हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार सुबह नाइजीरिया पहुंचे। नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अबुजा हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने इस मौके पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारा लगाए।

बता दें कि 17 सालों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। पीएम मोदी के अबुजा पहुंचने पर संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से अबुजा के शहर की चाभी भेंट की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति टीनूबू के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया की पहली यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो 2007 के बाद से किसी भारतीय प्रधान मंत्री की हमारे प्रिय देश की पहली यात्रा भी है। हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पीएम मोदी नाइजीरिया में आपका स्वागत है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू। कुछ समय पहले नाइजीरिया में लैंड किया। गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा करेगी।’

रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ व्यापार करना चाहता है नाइजीरिया

पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान के भारत और नाइजीरिया के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। रक्षा क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। नाइजीरिया छोटे हथियारों, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए भारत की तरफ काफी उत्सुक है।

आर्थिक दृष्टिकोण से सबसे संपन्न अफ्रीकी देशों में से एक नाइजीरिया और भारत के मधुर रिश्तों में आने वाले दिनों में गर्माहट और तेज होने के आसार है। खासतौर पर दोनों देशों के बीच आर्थिक व सैन्य सहयोग के नए युग की शुरुआत होने के संकेत है।

इन देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। इसके अलावा वह ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील के लिए रवाना होंगे। दरअसल, पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भाग लेंगे। बताते चलें कि ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ भारत भी जी20 ट्रोइका का हिस्सा है।

Continue Reading

Trending