IANS News
न्यूवोको के सीडीआईसी को एनएबीएल की मान्यता
मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| निर्माण सामग्री की अग्रणी निर्माता कंपनी न्यूवोको विस्तास कॉर्प लि. (पूर्व में लाफार्ज इंडिया लिमिटेड) के कंस्ट्रक्शन डेवलमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (सीडीआईसी) को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज (एनएबीएल) से मान्यता मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “सीडीआईसी अब 100 से अधिक यांत्रिक परीक्षण कर सकता है, जिसमें से 55 परीक्षण एनएबीएल मान्यता के अंतर्गत आते हैं। इनमें सीमेंट, फ्लाई ऐश, जीजीबीएस (ग्राउंड ग्रैन्यूलेटेड ब्लास्ट-फर्नेस स्लैग), कंक्रीट, एग्रीगेट, ईंट, ब्लॉक्स और निर्माण रसायन सहित कई सामग्रियों का परीक्षण शामिल है।”
कंपनी ने कहा, “इस समर्थन के साथ सीडीआईसी अन्य प्रसिद्ध परीक्षण सुविधाओं की लीग में शामिल होने के लिए अच्छी तरह तैयार है, जो परीक्षण की एक विस्तृत श्रंखला को पूरा करने में सक्षम, योग्य और विश्वसनीय है। सीडीआईसी तृतीय पक्ष बाहरी परीक्षण सेवाएं भी प्रदान करेगी। ग्राहकों को भरोसा दिया जा सकता है कि कंपनी द्वारा प्रदान किए गए उत्पाद और समाधान उच्चतम मानकों के अनुरूप हैं और विश्व स्तर पर मान्य भी होंगे।”
न्यूवोको की रणनीति, आईटी, विपणन और नवोन्मेष प्रमुख मधुमिता बासू ने कहा, “सीडीआईसी एक ग्राहक इंटरफेस क्षेत्र है, जहां हम अपने हितधारकों के साथ बातचीत करते हैं और बाजार की उम्मीदों को पूरा करते हैं। यह निर्माण सामग्री पर गहन तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता का भंडार है, जहां हमारी इन-सीटू आरएंडडी टीम अग्रणी अनुसंधान संस्थानों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करती है, ताकि अनुसंधान में प्रगति हो सके और स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने वाले नए सिस्टम और समाधानों के विकास को गति प्रदान की जा सके। एनएबीएल मान्यता हमारे ग्राहकों के लिए गुणवत्ता परीक्षण सेवाओं की पेशकश करने की हमारी क्षमताओं को और बढ़ाएगी।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार