Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पंकज त्रिपाठी केप टाउन फिल्म महोत्सव में सम्मानित

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| केप टाउन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बाजार और महोत्सव में पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का खिताब से नवाजा गया है। उनका कहना है कि दुनिया के किसी भी कोने में प्रतिभा की तारीफ होना हमेशा अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, अगर एक अभिनेता के काम को दुनिया के किसी भी कोने में सराहना मिलती है तो हमेशा ही अच्छा लगता है। हर परियोजना के पीछे बहुत सारी मेहनत होती है और सफलता पाने के लिए दृढ़ता और सर्मपण के कई साल लगते हैं।

पंकज मोहाली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने आईएएनएस को फोन पर बताया, तथ्य यह है कि एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाना काफी सुखद अहसास है।

‘मैंगो ड्रीम्स’ पागलपन के शिकार एक हिंदी डॉक्टर और एक मुस्लिम ऑटो चालक की कहानी है, जिनमें न चाहते हुए भी दोस्ती हो जाती है और दोनों डॉक्टर के बचपन के घर की खोज में भारत से बाहर चले जाते है। फिल्म का निर्देशन जॉन अपचर्च ने किया है।

पंकज ने फिल्म में ऑटो चालक का किरदार निभाया है, जबकि फिल्म के डॉक्टर का किरदार थियेटर के दिग्गज लेखक राम गोपाल बजाज ने लिखा है।

अभिनेता ने ‘न्यूटन’ और ‘बरेली की बर्फी’ सरीखी फिल्मों में काम किया है। इसे हाल ही में काफी सराहा गया। वह ‘न्यूटन’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की तरफ से आधारिक रूप से शामिल किए जाने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले के खिलाफ धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फोन कॉल आया है, वो फैजान नाम से रजिस्टर्ड है।

पुलिस के पास आया था कॉल

शाहरुख खान को मिली इस धमकी के बारे में बांद्रा पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस स्टेशन में ही फोन आया। हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का अमाउंट नहीं बताया है। इसका मतलब है कि अभी तक किसी भी तरह की धनराशि की मांग नहीं है। फिलहाल अब तक शाहरुख खान की टीम की तरफ से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।

Continue Reading

Trending