IANS News
पंजाब : 2018 में 3 लाख से अधिक नशेड़ियों का उपचार हुआ
चंडीगढ़, 15 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब में वर्ष 2018 में तीन लाख से अधिक नशे के लती लोगों का उपचार किया गया और 63 हजार से ज्यादा का उपचार अभी भी किया जा रहा है, जिसमें से 25 हजार हेरोइन के आदी हैं। पुलिस महानिदेशक (विशेष कार्यबल) मोहम्मद मुस्तफा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रतिधारण दर 91.71 फीसदी है।
राज्य द्वारा अप्रैल 2017 में विशेष कार्यबल का गठन किया था। कार्यबल ने नशे के इस खतरे से मुकाबला करने के लिए आचरण, व्यसन मुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) की त्रिस्तरीय रणनीति लागू कर रखी है।
इस कार्ययोजना का नाम कॉम्प्रेंहेंसिव एक्शन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज है, जिसका मकसद एंफोर्समेंट के जरिए मादक पदार्थो की आपूर्ति पर रोक लगाना और व्यसन मुक्ति व रोकथाम के जरिए मांग को कम करना है।
मुस्तफा ने कहा कि एक बहुस्तरीय निगरानी व कार्यान्वयन तंत्र स्थापित कर दिया गया है। मादक पदार्थो पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उपसमिति इसकी निगरानी कर रही है।
उन्होंने कहा कि 168 आउटपेशेंट ओपिऑयड असिस्टेड ट्रीटमेंट क्लीनिक में आउटपेशेंट उपचार किया जा रहा है, जो कि एक बड़ी सफलता है।
छात्रों को मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए बड़ी परियोजना लागू की गई है।
करीब पांच लाख ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अधिकारियों ने पंजीकरण कराया है और 1,500 क्लस्टर समन्वयक व 15 हजार नशा रोकथाम निगरानी समितियों को 523 मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 329 मास्टर प्रशिक्षक तीन लाख स्कूली शिक्षकों और कॉलेज लेक्चरार को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो लगभग 40 लाख विद्यार्थियों को कौशल प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि 27 लाख विद्यार्थियों को पहले ही कवर किया जा चुका है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम