मुख्य समाचार
पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। उपेंद्र राय के बैंक खाते से हुए संदेहास्पद लेन-देन के आरोप में उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तीन से अधिक टीमों ने दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित राय के आवास और उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी ने राय के कथित सहयोगी राहुल शर्मा और संजय स्नेही के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली।
ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एक मई को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से राय और इसके मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रसून राय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के कुछ अज्ञात लोक सेवकों व अन्य के नाम शामिल हैं।
राय के बैंक खाते में 2017-18 के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम के संदेहास्पद लेन-देन और देशभर के हवाईअड्डों पर संवदेनशील क्षेत्रों में प्रवेश के लिए गलत सूचनाओं का इस्तेमाल करने को लेकर सीबीआई ने तीन मई को उनको गिरफ्तार किया।
सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को उनको 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने कहा कि 2017 में राय के बैंक खातों में 79 करोड़ रुपये जमा हुए और उसी अवधि में 78.51 करोड़ रुपये निकाले गए।
राय पर गलत तरीके से प्राप्त धन से कई कारें खरीदने का आरोप है। राय पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों से आयकर विभाग के मामले निपटाने के लिए 16 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। इसके अलावा उन्हें सहारा इंडिया से एक साल में 6.5 करोड़ रुपये मिले।
सीबीआई ने दावा किया है कि पश्चिम दिल्ली के पालम में निवास करने वाले राहुल शर्मा और पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहने वाले संजय स्नेही ने राय को गलत तरीके से धन अर्जित करने में मदद की।
प्रिंटलाइन मीडिया समूह के मालिक और तहलका पत्रिका/पोर्टल न्यूज के पूर्व कर्मी राय पर हवाईअड्डों पर संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश के लिए झूठी सूचनाओं का उपयोग करने का भी आरोप है।
आरोप है कि राय ने एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी एयरवन चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को अपने खाते के जरिए दो जनवरी को 13,92,000 रुपये का भुगतान किया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार