नेशनल
पप्पू यादव को बेजोड़ सांसद पुरस्कार
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार-2018 का आयोजन शुक्रवार को यहां के विज्ञान भवन में किया गया। प्रभावशाली सांसद की श्रेणी में गुजरात के भाजपा सांसद डॉ. किरीट भाई सोलंकी को और बेजोड़ सांसद की श्रेणी में बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अव्वल रहे।
इस आयोजन में 25 सांसदों को पुरस्कृत किया गया। इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सांसद लगातार कार्य करते रहते हैं, लेकिन यह देश का पहला अवार्ड होगा जो सार्वजनिक रूप से सांसद को दिया जा रहा है। फेम इंडिया ने सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। आज इस तरह की अवार्ड की खास जरूरत है।
वहीं, केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सांसद को चार तरह की परीक्षाओं से गुजरना होता है, जिसमें अगर वे सफल होते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं।
केंद्रीय कोयला खान मंत्री हरि भाई चौधरी ने कहा कि सांसदों के पास ज्यादा जिम्मेवारी होती है, वे उस पर खरे उतरते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं।
फेम इंडिया के प्रधान संपादक उमाशंकर सोंथालिया ने कहा, हमने सर्वे में उन रत्नों को ढूंढ निकाला है, जो संसदीय परंपरा का भली भांति निर्वहन करने को प्रयासरत हैं, सर्वे में हमने 25 ऐसे सांसदों को चुना है जो अपनी अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ होने की प्रतिभा रखते हैं। इन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के कल्याण और क्षेत्रवासियों के साथ संपर्क में सामंजस्य बनाए रखा है।
उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट और फेम इंडिया के द्वारा किया गया है, जो पहले भी ऐसे सर्वे कर अपनी श्रेष्ठता कायम की है। एशिया पोस्ट के चीफ एडिटर राजीव मिश्रा ने कहा कि सर्वे में आठ प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया, जिनमें सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार, लोकप्रियता और छवि को प्रमुख माना गया है। इस सर्वे में भारत सरकार के किसी भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया है।
इन्हें मिला श्रेष्ठ सांसद का अवार्ड :
प्रभावशाली सांसद की श्रेणी में गुजरात के भाजपा सांसद डॉ. किरीट भाई सोलंकी ने अपना स्थान बनाया। बेजोड़ सांसद की श्रेणी में बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव टॉप पर रहे। सक्रिय सांसद की श्रेणी में झारखंड के गोड्डा से निशिकांत दुबे ने जगह बनाई तो सरोकार श्रेणी में दिल्ली के सांसद उदित राज, लगन श्रेणी में उत्तर प्रदेश के बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और इरादे श्रेणी में रोडमल नागर ने टॉप किया।
हौसला श्रेणी की बात करें, तो हरियाणा के युवा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहला स्थान पाया। विरासत श्रेणी में दुष्यंत चौटाला ने टॉप किया। मजबूत सांसद की श्रेणी में केरल के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन को पहला स्थान मिला। लोकप्रिय श्रेणी में ओम बिड़ला सबसे आगे रहे।
कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने सबसे अधिक नंबर हासिल किया तो जागरूक श्रेणी में उत्तर प्रदेश के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पहले पायदान पर पहुंचे। जज्बा श्रेणी में शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने टॉप किया। प्रयत्नशील श्रेणी में ओड़िशा के सांसद रवींद्र कुमार जेना को सबसे अधिक अंक मिले।
शख्सियत श्रेणी में उत्तर प्रदेश के वीरेंदर सिंह मस्त को पहला स्थान प्राप्त हुआ। उत्तराधिकार श्रेणी में पूर्वोत्तर के सांसद गौरव गोगोई टॉप पर रहे। उम्मीद श्रेणी में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी पहले स्थान पर रहे। असरदार सांसद की श्रेणी में भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता को पहला स्थान हासिल हुआ।
शानदार सांसद की श्रेणी में ओड़िशा के कलिकेश सिंहदेव सबसे आगे रहे जननायक श्रेणी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगात राय की धमक बनी। संघर्षशील श्रेणी में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सबों को पीछे छोड़ा। इसी तरीके से कर्मठ सांसद की श्रेणी में हरियाणा के रमेशचंद्र कौशिक ने टॉप किया।
नेशनल
महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं
वाशिम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार अपना पुराना बयान दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा यह अपार जन सिंधु महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। सीएम योगी ने वाशिम में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाली स्पीच दी।
योगी ने कहा कि जिस तरह से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं, यह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म7 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल