Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

परमाणु समझौता लागू होते ही प्रतिबंध समाप्त हों : ईरान

Published

on

तेहरान, विश्व की छह महाशक्तियों,पी5 प्लस1,परमाणु समझौते,उप विदेश मंत्री अरगची,अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस तथा जर्मनी

Loading

तेहरान | विश्व की छह महाशक्तियों (पी5 प्लस1) के साथ हुए परमाणु समझौते के प्रभावी हो जाने के बाद ईरान पर लगा अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंध पूर्णतय हटा दिया जाना चाहिए। यह बात ईरान के शीर्ष मध्यस्थ अब्बास अरगची ने बुधवार को कही। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, उप विदेश मंत्री अरगची ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण कदम यह होगा कि ईरान के कदम के साथ ही उस पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए जाएं।”

उन्होंने कहा, “समस्या भले ही अनसुलझी पड़ी है लेकिन इस संबंध में विश्वास निर्माण का विचार एक प्रमुख बिंदु हो सकता है।” अरगची का यह बयान ईरान तथा पी5 प्लस1 (अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस तथा जर्मनी) देशों के बीच इस मुद्दे पर होने वाली वार्ता के संदर्भ में आया है, जिनके बीच वार्ता का पिछला चरण वियना में संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा, “दोनों प्रक्रिया एकसाथ कैसे संपन्न की जाए, इस संबंध में यह सुझाव या प्रस्ताव मौजूद है और मुझे लगता है कि अंतत: एक प्रक्रिया दोनों के लिए ही संतोषजनक रहेगी, जो कि भरोसा बहाली के जरिए पाई जा सकती है, ताकि जब समझौते को लागू करने का दिन नजदीक आए, तो सबकुछ तार्किक रूप से हो।”

अरगची ने कहा, “हमने एक जुलाई को बातचीत संपन्न करने का फैसला किया, लेकिन हम एक अच्छे और इच्छित समझौते का त्याग नहीं करेंगे और अगर जरूरी हुआ तो अंतिम वार्ता के लिए अवधि छोटी या बड़ी की जा सकती है।” ईरान और पी5 प्लस1 समूह ने दो अप्रैल को ढांचागत समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत ईरान परमाणु कार्यक्रम को सीमित करेगा करेगा और इसके बदले उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending