Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

पर्ल अकादमी के आइडिएशन पार्टनर के तौर पर जुड़े मनीष

Published

on

Loading

मुम्बई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| दुनिया के जाने-माने डिजाइनर मनीश अरोड़ा पर्ल अकादमी के आइडिएशन पार्टनर बन गए हैं।

इस गठजोड़ के अंतर्गत अरोड़ा ने पर्ल एकेडमी के मुंबई परिसर का दौरा किया और शिक्षकों एवं छात्रों से बातचीत की। इस दौरे के दौरान मनीष अरोड़ा ने डिजाइन के छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी और वैश्विक स्तर पर सोचने की जरूरत पर बल दिया।

मनीष अरोड़ा की उपस्थिति और सफलता की कहानियों ने छात्रों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। यह

पर्ल एकेडमी के मुंबई परिसर का मनीष अरोड़ा का पहला दौरा था।

अरोड़ा के साथ इस साझेदारी का लक्ष्य पर्ल एकेडमी के छात्रों को जरूरी चीजें सिखाने और अंतरराष्ट्रंीय पहुंच मुहैया कराना है, जिससे वे पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने योग्य बन सकें। फैशन डिजाइन और लग्जरी ब्रांड कोर्स के छात्रों को साल में दो बार पेरिस फैशन वीक में मनीष अरोड़ा की सहायता करने और उनके साथ जाने का मौका मिलेगा।

पर्ल एकेडमी के छात्रों को मनीष अरोड़ा के आइडिएशन मार्गदर्शन में एक कलेक्शन डिजाइन करने का मौका मिलेगा और बाद में इन्हें पर्ल एकेडमी के विशेष पॉप-अप स्टोर पर रिटेल में रखा जाएगा।

मनीष अरोड़ा ने कहा, मैं पर्ल एकेडमी के साथ उनके आइडिएशन पार्टनर के तौर पर जुड़कर और पेरिस फैशन वीक में सहायक छात्रों के साथ होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अनुभव उनके ज्ञान और फैशन उद्योग के डिजाइन एवं कारोबारी पक्ष के पहलुओं का विस्तार होगा। मुझे जरूरी ज्ञान, अनुभव और कुशलता के साथ इन उजले और रचनात्मक मस्तिष्कों को विकसित करने की उम्मीद है।

पर्ल अकादमी मुंबई परिसर की निदेशक रुचिता वर्मा ने कहा, हमारे छात्रों ने इस वर्ष पेरिस फैशन वीक में एक शानदार अनुभव लिया। वर्षों के अनुभव और ज्ञान के साथ उद्योग में उनसे बेहतर कोई नहीं है, जो हमारे छात्रों का मार्गदर्शन कर सके क्योंकि पेशेवर दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending