IANS News
पर्ल एकेडमी के आइडिएशन पार्टनर होंगे मनीष अरोड़ा
नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| फैशन की दुनिया के जाने माने नाम मनीष अरोड़ा पर्ल एकेडमी के आइडिएशन पार्टनर होंगे। इस गठजोड़ का उद्देश्य पर्ल एकेडमी के छात्रों को पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए पर्ल एकेडमी के छात्रों को जरूरी सीख और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच मुहैया कराना है।
पर्ल एकेडमी ने एक बयान में कहा कि फैशन डिजाइन और लग्जरी ब्रांड के पाठ्यक्रमों के छात्रों को वर्ष में दो बार पेरिस फैशन वीक में मनीष अरोड़ा के साथ रहने और उनकी मदद करने का मौका मिलेगा। पर्ल एकेडमी के छात्रों को मनीष अरोड़ा के आइडिएशन मार्गदर्शन के अंतर्गत एक कलेक्शन डिजाइन करने का भी अवसर मिलेगा और इन्हें पर्ल एकेडमी एक्सक्लूसिव पॉप-अप स्टोर में रिटेल किया जाएगा।
इस गठजोड़ के बारे में मनीष अरोड़ा ने कहा, मैं एक आइडिएशन पार्टनर के तौर पर पर्ल एकेडमी के साथ जुड़कर और छात्रों की मदद लेने एवं उन्हें अपने साथ पेरिस की यात्रा पर ले जाने को लेकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अनुभव से हमारे उद्योग के डिजाइन एवं कारोबारी पहलुओं के पक्ष उनके ज्ञान का विस्तार होगा। मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर छात्रों और सभी पक्षों को ब्रांड तैयार करने के बारे में गहन जानकारी मुहैया करा सकेंगे।
पर्ल एकेडमी की सीईओ प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा, यह मौका भारत के सबसे जाने-माने फैशन डिजाइनरों में से एक और देश के प्रमुख फैशन इंस्टीट्यूट के साथ आने का है। यह हमारे छात्रों के लिए जीवनभर के लिए एक यादगार अनुभव होगा और हम उन्हें उद्योग के साथ-साथ भविष्य के लिए भी तैयार करेंगे। मनीष हमारे छात्रों के लिए एक मूल्यवान परिसंपत्ति होंगे जिन्हें एक वास्तविक और रचनाशील डिजाइनर से सीखने का मौका मिलेगा।
मनीष अरोड़ा एकमात्र भारतीय डिजाइनर हैं जो पिछले 10 वर्शो से प्रतिष्ठित पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेते रहे हैं। अपनी शानदार शिल्पकला और रंगों के प्रयोग के लिए लोकप्रिय मनीष ने स्वारोस्की, स्वॉच, रीबॉक, मोनोप्रिक्स, नेसप्रेसो, एमएसी कॉस्मेटिक्स, पॉमेरी, आम्रपाली जैसे जाने-माने ब्रांडों के साथ गठजोड़ किया है। उनकी समृद्ध और रंगभरी डिजाइनें रिहाना, लेडी गागा, एम.आई.ए. और केटी पेरी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार भी पहनते हैं। उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवलियर डे ला लीजन डीऑनर’ से सम्मानित किया जा चुका है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार