Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

पहले भीख मांगती थी ये औरत, फिर खुद दान में दिए 2 लाख रुपए

Published

on

Loading

मैसूर। आज तक आपने बहुत से गरीबों, भिखारियों को दर-दर भटकते या ठोकरें खाते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी भिखारी को दान में 2 लाख रुपए देते देखा है?

क्यों चौंक गए न आप! पर ये बिलकुल सच है दरअसल, मैसूर के एक मंदिर में एक भिखारिन बुढ़िया ने मंदिर के ट्रस्ट को 2 लाख रूपए दान किये है।

A woman donates rs 2.5 lakh to the temple where she begs in mysuru

महिला की पहचान ‘एमवी सीतालक्ष्मी’ के रूप में हुई है। वह मैसूर के ही यदावागिरी की रहने वाली हैं।

सीतालक्ष्मी यदावागिरी में अपने भैया और भाभी के साथ रहती हैं लेकिन उन्हें दूसरे पर निर्भर रहना पसंद नहीं है। इसके लिए वह घरों-घरों में काम किया करती थी लेकिन 10 साल पहले वह जब शारीरिक रूप से बेहद कमजोर हो गई तो उन्हें घरों का काम मिलना बंद हो गया।

A woman donates rs 2.5 lakh to the temple where she begs in mysuru

कामकाज में असमर्थ होने के बाद उन्होनें मजबूरी वश वोंटिकोप्पल में प्रसन्ना अंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर भीख मांगना शुरू कर दिया। इस तरह सीतालक्ष्मी ने खूब सारे पैसे जमा कर लिए। इन पैसों से अपनी जरूरत का सामान लेकर वह बाकी बचे पैसों को मंदिर के ट्रस्ट को दान में देती है। ऐसा वह कई बार कर चुकी है।

A woman donates rs 2.5 lakh to the temple where she begs in mysuru

बताया जाता है कि अब तक वह ढाई लाख से ज्यादा रुपये समर्पित कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने ट्रस्ट को 2.5 लाख रुपए दान दिए हैं। सभी यह जानकर हैरान रह गए कि एक भिखारी इतनी बड़ी राशी दान में दे सकता है।

वहीं मंदिर के कर्मचारी और पुजारी सीतालक्ष्मी को खूब आशीष देते हैं। वे उनका पूरा ध्यान रखते हैं।

A woman donates rs 2.5 lakh to the temple where she begs in mysuru

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीतालक्ष्मी ने मंदिर को इतना पैसा दान दिया हो इससे पहले भी गणेश उत्सव के दौरान भी गणेश उत्सव के दौरान वह 30 हजार रूपए दान में दे चुकी है।

ऑफ़बीट

SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद

Published

on

Loading

मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.

कौन हैं समय रैना?

समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.

समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.

Continue Reading

Trending