नेशनल
उड़ी हमला : भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया, कड़ा संदेश दिया
नई दिल्ली। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने यहां बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में रविवार को सैन्य शिविर पर सीमा पार से हुए आतंकी हमले की घटना के बाद उन्हें तलब किया गया। इस आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बासित को इस बात की याद दिलाई गई कि पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 2004 के जनवरी में अपनी धरती या अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र को भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने की जो प्रतिबद्धता जताई थी।
बयान में कहा गया है कि इस वचन का लगातार और बढ़ता उल्लंघन गंभीर चिंता की बात है। बयान में कहा गया है, उड़ी में हुआ ताजा हमला केवल इस बात को रेखांकित करता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद का बुनियादी ढांचा अब भी सक्रिय है। हम लोग मांग करते हैं कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकवाद के समर्थन और इसे प्रायोजित करने से बचने की सार्वजनिक तौर पर की गई अपनी वचनबद्धता को निभाए।
भारत ने रविवार तडक़े हुए इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है। बयान में कहा गया है कि इस साल जनवरी में सीमा पार से हुए आतंकी हमले की शुरुआत के बाद से सशस्त्र आतंकियों द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर से भारत में हमलों को अंजाम देने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
इस तरह के 17 प्रयासों को नियंत्रण रेखा पर या उसके आस पास रोक दिया गया जिसके परिणामस्वरूप 31 आतंकी मारे गए। जयशंकर ने बासित को यह स्मरण दिलाया कि जब वह बात कर रहे हैं, तब भी नियंत्रण रेखा पर ऐसी दो कार्रवाई चल रही है।
इस बयान में आतंकियों के पास से बरामद सामान की सूची भी है। इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) पाकिस्तान के चिन्ह वाले ग्रेनेड, संचार के मैट्रिक्स शीट, संचार उपकरण और खाने का सामान, दवाएं व कपड़े सहित पाकिस्तान में निर्मित अन्य चीजें शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान सरकार सीमा पार से हुए इन हमलों की जांच करना चाहे तो भारत उड़ी और पुंछ में मारे गए आतंकियों के अंगुलियों के निशान और डीएनए के नमूने भी मुहैया कराने को तैयार है। बयान में कहा गया है, अब हम लोग पाकिस्तान सरकार की ओर से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार