Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, बच्चे की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान में बुधवार को 6.2 तीव्रता वाले भूकंप से देश के कई हिस्से दहल उठे। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि इस आपदा में एक बच्चे की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले के बेला शहर में एक स्कूल की इमारत और दो कच्चे मकान ढह जाने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य को गंभीर चोटें आईं।

दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत, राजधानी इस्लामाबाद, उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और पूर्वी पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में दोपहर 12.07 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए।

विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरातल से 169 किलोमीटर नीचे और अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ी क्षेत्र में स्थित था।

भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हो गए और वे अपने घरों बाहर निकल आए।

पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप प्रवण क्षेत्रों में से एक है, जहां उच्च तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि देश दक्षिण में भारत टेक्टोनिक प्लेट और उत्तर में यूरेशियन प्लेट की टक्कर वाले क्षेत्र में स्थित है।

अक्टूबर 2015 में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने पाकिस्तान के कई हिस्सों में तबाही मचाई थी। इसमें कम से कम 280 लोगों की मौत हो गई थी और 1900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। साथ ही 100,552 घरों और 1426 स्कूलों को नुकसान हुआ था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending