Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मसरत समेत कश्मीरी अलगाववादियों को पाक उच्चायुक्त ने भेजा न्योता

Published

on

Abdul-Basit

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग में सोमवार को पाकिस्तान दिवस पर जलसे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक समेत कई अलगाववादी नेता मौजूद रहेंगे। पाक उच्चायोग ने इस जलसे में अलगाववादी नेता और हाल ही में जेल से रिहा हुए मसरत आलम को भी न्योता भेजा था। हालांकि मसरत इस जलसे में शामिल नहीं होगा। मसरत के बदले उसके दोस्त समारोह में हिस्सा लेंगे। वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त की कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज से मुलाकात पर शिवसेना, कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है।

पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मीरवाइज के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को ही दिल्ली पहुंच गया। इस दौरान पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मीरवाइज के साथ बैठक की। इस बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई। मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर समस्या एक राजनीतिक मसला है। इसका हल निकालने के लिए जरूरी है कि सभी पक्षों में बातचीत हो। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दोनों देशों के सचिव स्तर की वार्ता से पहले भी पाक के उच्चायुक्त ने दिल्ली में अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी, जिसकी वजह से मोदी सरकार ने पाक से वार्ता रद्द कर दी थी।

दूसरी ओर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को अलगाववादियों की आवभगत बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मीरवाइज से मुलाकात पर भारत को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना चाहिए। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा पाक हाई कमिश्नर का अलगाववादी नेताओं को बुलाना भारत के लिए चिंता का विषय है। भारत सरकार को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending