Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाक नहीं सुधरा तो उसके 10 टुकड़े हो जाएंगेः राजनाथ

Published

on

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शहीदी दिवस कार्यक्रम, पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर

Loading

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शहीदी दिवस कार्यक्रम, पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर

rajnath-singh

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदी दिवस कार्यक्रम के मौके पर कठुआ में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं।

राजनाथ ने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने चार-चार बार हिंदुस्तान पर हमला किया हो लेकिन हर बार भारत के जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए हैं। अपने संबोधन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई के बाद भी अटल जी ने पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन पाक ने उसके बदले क्या किया? सीजफायर का उल्लंघन।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कभी न कभी पाकिस्तान भी हमारे परिवार का अंग रहा है। आज भी हम उसे अलग नहीं मानते। उनके ऊपर हम गोली नहीं चलाना चाहते। आतंकवाद पर साधा निशाना राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना चाहिए कि आतंकवाद बहादुर लोगों का हथियार नहीं हुआ करता है। ये कायरों का हथियार होता है। करगिल का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि करगिल युद्ध में भी पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान अब समझ गया है कि भारत को सीधे पराजित नहीं कर सकता। इसलिए आतंकवाद के सहारे वो चाहते हैं कि हम जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending