नेशनल
पीएम दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी, नाराज केजरीवाल ने वापस मांगे पैसे
नई दिल्ली। पीएम मोदी सोमवार को क्रिसमस के मौके पर दिल्ली को एक बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं। पीएम दिल्ली मेट्रो के कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन रूट का उद्घाटन करेंगे। कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन रूट वाली इस नई लाइन का नाम ‘मजेंटा लाइन’ है। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है।
खबरों के अनुसार मैजेंटा लाइन के शुरु होने के बाद बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच लगने वाले 1 घंटे के समय कमी आ जाएगी। अब यात्री ये दूरी सिर्फ 19 मिनट में तय कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो की इस ‘मजेंटा लाइन’ से बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वॉयलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में भारी कमी आ जाएगी। मेट्रो की इस नई मैजेंटा लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होने वाला है, इसके बाद कालकाजी मंदिर जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले सभी यात्रियों के ट्रेवल टाइम में काफी कमी होगी।
कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को न बुलाए जाने से ‘आप’ नेताओं ने मोदी के सामने दिल्ली सरकार का 50 प्रतिशत हिस्सा लौटने की मांग भी उठाई है। आप नेता संजय सिंह का कहना है कि ‘राजनीतिक विरोध की वजह से इतनी नफरत बढ़ गयी है कि प्रधानमंत्री एक चुने हुए मुख्यमंत्री के संग बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं।
ये हैं विशेषताएं
दक्षिण दिल्ली के कालकाजी को नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जोडऩे वाली दिल्ली मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन में कई चीजों का पहली बार इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें ट्रेनों के संचालन के लिये पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) और उच्च तकनीक वाली सिगनलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो के इस लाइन पर बिना ड्राइवर के मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
मेट्रो के बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) – जनकपुरी पश्चिम (दिल्ली) कॉरीडोर के इस 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में कुल 9 स्टेशन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को इस लाइन का उद्घाटन करेंगे।डीएमआरसी (DMRC) के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस लाइन के हिस्से में कई ऐसी खूबियां है जिनका इस्तेमाल मेट्रो पहली बार कर रहा है। प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) का यहां पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।’’
पीएसडी शीशे की बनी स्क्रीन होती है जिन्हें प्लेटफॉर्म के किनारे लगाया जाता है जो तभी खुलती हैं जब एक ट्रेन स्टेशन पर आती है और ट्रेन के स्टेशन से रवाना होते ही ये दरवाजे फिर बंद हो जाते हैं। इन्हें यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है। दयाल ने कहा, ‘‘नई तकनीक के अलावा, कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (CBTC) सिग्नलिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जायेगा जिससे ट्रेनों के 90 से 100 सेकंड की फ्रीक्वेंसी में स्टेशन पर आने की सुविधा मिल सकेगी।’
डीएमआरसी ने कहा कि शुरू में पांच मिनट 14 सेकंड के अंतराल पर यात्रियों को ट्रेन मिलेगी। दिल्ली मेट्रो के इस नये खंड के शुरू होने के बाद यात्री सीधे कालकाजी मंदिर से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक का सफर 19 मिनट में तय कर सकेंगे। मेट्रो की ब्लू और वॉयलेट लाइन से यह सफर 52 मिनट में तय होता था जबकि इंटरचेंज प्वाइंट मंडी हाउस स्टेशन है। प्रधानमंत्री द्वारा आज दोपहर में मजेंटा लाइन के नवनिर्मित कालकाजी मेट्रो स्टेशन से इस नई लाइन का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा। आम लोगों के लिये इस लाइन पर शाम पांच बजे से सेवा शुरु होगी।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल9 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल8 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया