Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी से नहीं मिल सके भोपाल गैस पीड़ित

Published

on

Loading

भोपाल। भोपाल गैस पीड़ितों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की आस अधूरी रह गई। पीड़ितों के शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भेापाल में तीन दिवसीय 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे। भोपाल गैस पीड़ितों ने उनसे मुलाकात करने के लिए समय मांगा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मोदी का काफिला हवाईअड्डे से जिस मार्ग से होता हुआ हिंदी सम्मेलन स्थल की ओर जा रहा था, उसी रास्ते पर भोपाल गैस पीड़ितों के शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे बैनर और तख्तियां लिए खड़े थे। बैनरों पर ‘भोपाल गैस पीड़ितों को बस 15 मिनट चाहिए, सर’ लिखा था। भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री की कार जब बच्चों के सामने से गुजर रही थी, तब उन्होंने बच्चों की ओर देखा था, लेकिन रुके नहीं। इसका बच्चों और पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वालों को अफसोस है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending