IANS News
पीबीएल-4 : दिल्ली से हारकर भी हैदराबाद टॉप पर कायम
बेंगलुरू, 9 जनवरी (आईएएनएस)| पीवी सिंधु की शानदार जीत उस समय जाया चली गई, जब पूर्व चैम्पियन दिल्ली डैशर्स टीम ने बुधवार को कांतिरावा इंडोर स्टेडियम में खेले गए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद हंटर्स पर 4-3 से जीत दर्ज की। इस हार के बावजूद हंटर्स अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं। हंटर्स के 24 अंक हैं। दिल्ली को छह मैचों में पहली जीत मिली और यह टीम हर हाल में इस सीजन को भूलना चाहेगी।
छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पीवी सिंधु की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम का रुख किया और सानिया को निराश नहीं मिली क्योंकि सिंधु ने दिल्ली की एवगेनिया कोसेत्सकाया को 15-11, 15-9 से हराते हुए अपनी टीम को पूरे अंक दिलाए। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल विजेता सिंधु का यह ट्रम्प मैच था।
पहले गेम में दिल्ली की रूसी स्टार ने एक समय 7-7 की बराबरी बना रखी थी लेकिन सिंधु ने बाद में बढ़त हासिल कर ली। सिंधु ने 10-7 की बढ़त के साथ दूसरे गेम में भी अपना पकड़ मजबूत रखी और अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक बार भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
इससे पहले, इस सीजन में घुटने की चोट और सांस की समस्या से पीड़ित रहे एचएच प्रणॉय ने दिल्ली के लिए पहला मैच जीता। प्रणॉय ने हैदराबाद के राहुल यादवल को 15-10, 9-15, 15-12 से हराया। प्रणॉय के शानादर बैकहैंड्स के सामने राहुल बेबस नजर आए और हार को मजबूर हुए।
इसके बाद दिल्ली की टीम ने अपना ट्रम्प मैच जीता और यह मैच उसके Ýिए पुरुष युगल जो़ड़ीदार चाए बियाओ और मानेपोंग जोंगजीत ने जीता। इस जो़ड़ी ने हंटर्स के बोडिन इसारा और अरुण जार्ज को 8-15, 15-9, 15-8 से हराया।
इसके बाद सिंधु ने अपना ट्रम्प मैच खेला और जीत हासिल करते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए। सिंधु की जीत के बाद स्कोर 2-3 हो चुका था। अगला मुकाबला हैदराबाद के मार्क कालोउ और दिल्ली के टॉमी सुगियार्तो के बीच था। इन दोनों के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कोई मैच नहीं हुआ है लेकिन वर्ल्ड नम्बर-9 सुगियार्तो और कालोउ के बीच काफी रोमांचक मैच देखने को मिला। हालांकि सुगियार्तो ने यह मैच 15-6, 15-11 से जीता और अपनी टीम को एक अंक दिलाते हुए 4-2 की अजेय बढ़त दिला दी।
हैदराबाद के लिए अब सम्मान की लड़ाई रह गई थी और इस लड़ाई में मौजूदा चैम्पियन टीम के किम सा रांग और इयोम हये वोन ने जीत हासिल करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया। हंटर्स जोड़ीदारों ने इस डेड रबर में दिल्ली के वांग सिजे और चिया सिन ली को 15-7, 15-12 से हराया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
प्रादेशिक2 days ago
हरियाणा में प्रदूषण के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद, नायब सरकार का फैसला