Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पुत्रजीवक दवा और मोदी पर निशाना साधना अनुचित : रामदेव

Published

on

नई-दिल्ली,योग गुरु बाबा रामदेव,पुत्रजीवक,आयुर्वेदिक दवा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना,जनता दल (युनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी,हरियाणा

Loading

नई दिल्ली | योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि ‘पुत्रजीवक’ एक आयुर्वेदिक दवा है और इसका उद्देश्य निसंतान दंपतियों को मदद करना है। उन्होंने कहा कि इससे न तो लिंग का चुनाव किया जा सकता है और न ही लिंग निर्धारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं कर पा रहे हैं और अब वे इस गैर मुद्दे के जरिए उन पर निशाना साध रहे हैं।

बाबा रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह दवा अवैध नहीं है, इसके जरिए लिंग का चुनाव नहीं किया जा सकता है। जनता दल (युनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी ने राज्यसभा में इस मुद्दे को गुरुवार को उठाया था। त्यागी ने दिव्य फार्मेसी (हरियाणा) के उत्पाद ‘दिव्य पुत्रजीवक’ दिखाते हुए कहा था, “प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया है और बाबा रामदेव बेटी नहीं, बेटा पैदा करने पर जोर दे रहे हैं, इसके लिए दवा बनाकर बेच रहे हैं, यह कैसा विरोधाभास है।” रामदेव ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि के.सी. त्यागी को माफी मांगनी चाहिए। मोदी समर्थक बाबा रामदेव ने दवा का नाम पुत्रजीवक रखे जाने पर सफाई देते हुए कहा कि कई भारतीय भाषाओं में इस दवा का यही नाम है और अगर इसमें समस्या है तो नीचे एक पंक्ति लिखकर हम इसे सुधारेंगे, जिसमें लिखा होगा कि यह दवा बांझपन दूर करती है और इससे केवल लड़के पैदा करने में मदद नहीं मिलती।

रामदेव ने काले धन पर कहा कि मोदी इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं और इस मसले को सुलझाने के लिए देश को उन्हें और समय देना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं इस मुद्दे को छोड़ नहीं रहा हूं, लेकिन प्रधानमंत्री को इस पर और समय दिया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि योगगुरु स्वामी रामदेव के औषधालयों में पुत्र पैदा करने की दवा ‘दिव्य पुत्रजीवक’ बेचे जाने का मुद्दा गुरुवार को राज्यसभा में उठाया गया था, जिस पर जमकर हंगामा हुआ।

पतंजलि योगपीठ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था, “इस दवा का हिंदी नाम पुत्रजीवक है, जबकि वानस्पतिक नाम पुत्रजीवरोक्सबर्गी है। महर्षि चरक से लेकर सुश्रुत तक, सभी आयुर्वेद विशेषज्ञों ने इसके बारे में लिखा है। यह महिलाओं को बांझपन से मुक्ति दिलाता है, न कि लिंग के चयन के लिए है।” उल्लेखनीय है कि दिव्य फार्मेसी की वेबसाइट पर बेटे पैदा करने वाली इस दवा की कीमत 10.99 डॉलर लिखा है। इसके बारे में कहा गया है कि ‘पुत्रजीवक’ एक अनोखा हर्बल उत्पाद है, जो कामोद्दीपक, गर्भपात रोकने वाला और बांझपन मिटाने में मदद करता है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending