Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन और राजभर सहित 22 के खिलाफ चार्जशीट तैयार

Published

on

Loading

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी व राज्यमंत्री स्वाति सिंह और उनकी नाबालिग बेटी व ननद पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व रामअचल राजभर, मेवालाल और नौशाद अली सहित 22 बसपा नेताओं के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है।

इस मामले में हजरतगंज पुलिस का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल गौतम और नौशाद अली सहित 22 के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली गई है। सभी आरोपियों को जातीय उन्माद फैलाने, गाली गलौज, धमकी, अशोभनीय टिप्पणी और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है।

हजरतगंज सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया, “विवेचना में नसीमुद्दीन सहित बसपा के अन्य नेताओं को जातीय वैमनस्यता फैलाने, जानमाल की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट जल्द न्यायालय में दाखिल की जाएगी।”

बीते साल भाजपा नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा अध्यक्ष मायावती पर अशोभनीय टिप्पणी करने के खिलाफ बसपा ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें दयाशंकर की पत्नी और बेटी क लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में दयाशंकर की मां तेतरा सिंह ने पिछले साल अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी।

तत्कालीन थाना प्रभारी विजयमल यादव ने इस संबंध में बसपा अध्यक्ष मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन कुछ दिन बाद इस मामले में सिद्दीकी व अन्य बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 11ए बढ़ा दी गई थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending