Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पृथ्वी शॉ का शतक, इंडिया ए की जोरदार वापसी

Published

on

Loading

बेकेनहम (इंग्लैंड), 6 जुलाई (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 101) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल (नाबाद 56) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना कोई विकेट 159 रन बना लिए हैं। इंडिया ए अपनी पहली पारी में 133 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी 383 रन बनाकर 250 रनों की बढ़त हासिल की।

मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय शॉ 74 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं जबकि मयंक 71 गेंदों पर 11 चौके जड़ चुके हैं। इंडिया ए वेस्टइंडीज ए के स्कोर से अभी 91 पीछे हैं और उसके सभी विकेट शेष हैं।

वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 148 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 383 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

सुनील अम्ब्रिस ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की बदौलत 128 रनों की शतकीय पारी खेली। कैरीबियाई कप्तान शमारह ब्रूक्स ने 91 और रेमोन रेफर ने 52 रन का योगदान दिया।

इंडिया ए की तरफ से अंकित राजपूत ने चार, शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी ने दो-दो तथा विजय शंकर ने एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज ए ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 42 रन जोड़कर गंवाए।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending