IANS News
पेनांग जाने वाले भारतीय पर्टयकों की संख्या बढ़ी : पेनांग पर्यटन मंत्री
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| मलेशिया के राज्य पेनांग के द पेनांग कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन ब्यूरो (पीसीईबी) के दूसरे सेल्स मिशन का हिस्सा बनकर भारत आए पेनांग के पर्यटन विकास, विरासत, कला एवं संस्कृति मंत्री येओ सून हिन ने सोमवार को कहा कि भारत से पेनांग के बीच सीधी उड़ान नहीं होने के बावजूद पेनांग जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हिन ने कहा कि पेनांग इमिग्रेशन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2018 में जनवरी से नवम्बर के बीच कुल 7250 भारतीय पर्यटक पेनांग पहुंचे। 2017 में यह संख्या 6569 थी।
पेनांग मलेशिया के उत्तरपश्चिम में स्थित एक प्रांत है, जिसकी राजधानी जॉर्ज टउन है। एक समय यह स्थान ब्रिटिश कालोनी का हिस्सा था लेकिन अब स्वतंत्र है और एक बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। भारत से हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पेनांग जाते हैं।
हिन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारत और पेनांग के बीच सीधी उडा़न सेवा नहीं है। वहां बैंकॉक, कुआलालम्पुर या फिर सिंगापुर के रास्ते पहुंचा जा सकता है लेकिन इसके बावजूद पेनांग पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो काफी सकारात्मक पहलू है।”
हिन ने कहा कि वह पेनांग तथा भारत के बीच सीधी उड़ान के लिए दोनों देशों की सरकारों से बातचीत का प्रयास करेंगे क्योंकि पेनांग बीते कुछ सालों में एक प्रमुख पर्यटन केंद्र ही नहीं एक विशाल बिजनेस केंद्र के रूप में भी उभरा है और अगर भारत को पेनांग से सीधे जोड़ दिया जाता है तो इसका असर दोतरफा होगा क्योंकि बड़ी संख्या में मलेशियाई हर साल भारत भ्रमण करते हैं और इनमें से बड़ी संख्या पेनांग निवासियों की भी है।
हिन ने कहा, “पेनांग बहुसंस्कृति और बहुधार्मिक शहर है। यहां चीन, कोरिया, भारत और यूरोपीय देशों के लोग भी रहते हैं। सब काफी मिल-जुल कर रहते हैं और इसी कारण पेनांग की प्रति व्यक्ति आय मलेशिया में पांचवें स्थान पर है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। हम चाहते हैं कि दुनिया और भारत के लोग सीधे पेनांग पहुंचें और यहां की आर्थिक समृद्धि तथा सांस्कृतिक विरासत को जानें तथा पहचानें। इससे पेनांग को विश्व पटल पर स्थापित करने में मदद मिलेगी।”
कॉपोर्रेट और एसोसिएशन की बैठकों, सम्मेलनों और इन्सेंटिव और छुट्टियों मनाने के लिए पेनांग को पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित दूसरे पेनांग सेल्स मिशन में हिन के अलावा पीसीईबी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी अश्विन गुणासेकरन शामिल हैं।
पेनांग की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए, पेनांग सेल्स मिशन चार शहरों का दौरा कर बी2बी एंगेजमेंट सेशन आयोजित कर रहा है, जिसमें भारत के बिजनेस इवेंट्स और छुट्टी यात्रा खरीदार शामिल होंगे।
अश्विन गुणासेकरन ने बताया कि भारतीय लोगों द्वारा पेनांग को पसंद किया जा रहा है। गुणासेकरन ने कहा, “पिछले दो वर्षो में अच्छा उत्साह हमने देखा है। वर्ष 2017 में, एशिया प्रशांत क्षेत्र के 13 फीसदी बिजनेस इवेंट्स भारत से थे, जिससे 4.6 करोड़ डॉलर की आय हुई थी। वहीं 2018 में, पेनांग के सबसे बड़े बिजनेस इवेंट वी कॉन 2018 में दुनियाभर से 16,000 प्रतिनिधि आए, जिनमें से 80 फीसदी प्रतिनिधि भारत से थे।”
उल्लेखनीय है कि पेनांग विश्वस्तरीय टूरिस्ट आकर्षण है, जो आधुनिक अंतरराष्ट्रीय द्वीप शहर, यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल, हरे-भरे वर्षावनों, सुंदर हिल स्टेशन, शानदार खरीदारी और शानदार भोजन की अपनी अद्वितीय पेशकश के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त, यह उत्तरी मलेशियाई राज्य एक बिजनेस इवेंट्स डेस्टिनेशन भी है। पेनांग आईसीसीए (अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस और कन्वेंशन एसोसिएशन) में मलेशिया में दूसरे स्थान पर है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला