Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेस, मिर्जा, नागल के लिए बधाइयों का तांता

Published

on

wimbledon-2015

Loading

दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टेनिस दिग्गज महेश भूपति ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीय खिलाड़ियों की जीत पर खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस, सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उदीयमान प्रतिभा सुमित नागल ने रविवार को संपन्न हुए विंबलडन में क्रमश: मिश्रित युगल, महिला युगल और बालक युगल वर्ग के खिताब जीत लिए।

पेस ने स्विट्जरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1,6-1 से मात देकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। रविवार को ही इतिहास रचते हुए भारत के 17 वर्षीय सुमित नागल ने वियतनाम के नैम होंग ली के साथ बालक एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले अमेरिकी खिलाड़ी रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सैंटिलान की जोड़ी को 7-6(4), 6-4 से हराकर बालक युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। इससे पहले शनिवार को शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मार्टिना के साथ ही विंबलडन में अपना पहला महिला युगल खिताब जीता। सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने फाइनल मैच में एकातेरिना मकारोवा और एलेना वेस्निना की दूसरी वरीय जोड़ी को 5-7, 7-6(4), 7-5 से हराकर महिला युगल खिताब हासिल किया।

भूपति ने ट्वीट किया, “लिएंडर, सानिया, सुमित की कठिन मेहनत ने विंबलडन में भारत का परचम लहराया।” हर वर्ष विंबलडन देखने पहुंचने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने ट्वीट किया, “सुमित को विंबलडन बालक युगल खिताब जीतने की बधाई। यह सिर्फ शुरुआत है..कठिन मेहनत करो और अपने सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ो। लिएंडर और मार्टिना को बधाई। लिएंडर आप युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं।” कोहली ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “महिला शक्ति। सानिया, हिंगिस को बधाई। एक सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी कर चैम्पियन बनना शानदार रहा।” क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने भी बधाई संदेश भेजे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending