Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

पैसेंजर्स से भरा था प्लेन, अंडर गार्मेंट सुखाने के लिए लडक़ी ने लगाया जुगाड़

Published

on

Loading

इंटरनेट पर एक हवाई जहाज के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। यूं तो फ्लाइट में अकसर पैसेंजरों की अजीब हरकतें देखने को मिलती रहती हैं। कभी कोई भरी फ्लाइट में अश्लील हरकतें करने लगता है तो कई बार सीट पर पीछे से पैर मारने की घटनाएं भी हुआ करती हैं।

ये कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिनमें पैसेंजर्स के पास चुप-चाप सफर को जल्द खत्म होने का इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। हालांकि अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इन सारी हरकतों से अलग एक महिला कुछ अजीब ही कर रही है।

दरअसल यात्रियों से भरे जहाज में एक महिला पैसेंजर अपना अंडरवियर निकाल कर एसी के ब्लोवर के नीचे सुखाने का काम कर रही है। इस घटना ने अन्य सहयात्रियों को असहज स्थिति में डाल दिया।

मामला रूस की उरल एयरलाइन्स का है। फ्लाइट ने टर्की के अंटाल्या से रूस की राजधानी मॉस्को के लिए उड़ान भरी थी। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लडक़ी अपना अंडरवियर निकालकर सर के ऊपर लगे एसी ब्लोअर के पास ले जाकर सुखा रही है। लगभग 1 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में महिला को ऐसा करते देखा जा सकता है। फ्लाइट में ही बैठे किसी शख्स ने उस महिला की इस हरकत का वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Continue Reading

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending