Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

पोटरेनिक्स ने लांच किया फिटनेस ट्रैकर ‘योग प्लस’, कीमत 2499 रुपये

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| पोटरेनिक्स अपने फिटनेस ट्रैकर्स ‘योग’ की नई सीरीज लेकर आए हैं। इस सिलसिले में पोटरेनिक्स ने बिल्कुल नया ‘योग प्लस’ लांच किया है। स्मार्ट और स्लीक ‘योग प्लस’ की कीमत 2499 रुपये है। ‘व्हॉट गेट्स मेजर्ड, गेट्स डन’ सिद्धांत पर काम करते हुए ‘योग प्लस’ सम्पूर्ण फिटनेस हासिल करने की राह में आपकी मदद करेगा। यह फिटनेस ट्रैकर दैनिक आधार पर फिटनेस की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। यह रनिंग या जॉगिंग के दौरान दूरी नापने के अलावा बर्न हुई कैलरी को भी मापता है और साथ ही आपके दैनिक स्लीप साइकिल पर भी नजर रखता है।

‘योग प्लस’ न सिर्फ आपके ओवरऑल फिनेटस को ट्रैक करता है और मापता है बल्कि यह आपके लिए रीमांडर्स, सोशल मीडिया और फोन कॉल अलर्ट के लिए दैनिक सहयोगी के तौर पर काम करता है। यह आपको यह भी बताता है कि आपके शरीर में रक्त के संचार में कमी है।

नए लांच को लेकर पोटरेनिक्स के प्रवक्ता ने कहा, “पोटरेनिक्स इस बात की गारंटी देता है कि ‘योग प्लस’ बाजार में मौजूद सभी फिटनेस ब्रांड्स की तुलना में सबसे सरल चाजिर्ंग मैकैनिज्म पर चलता है। ‘योग प्लस’ को 5वी/500 एमए यूएसबी वॉल एडॉप्टर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए ‘योग प्लस’ डायल को यूएसबी एडॉप्टर में इन्सर्ट करना होता है।”

‘योग प्लस’ धूल और पानी से सुरक्षित है और आईपी67 स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। हल्की बरसात और पसीने के बीच यह बिना किसी दिक्कत के काम कर सकता है। यह वेरीफिट प्रो मोबाइल ऐप के माध्यम से आपको आपके हर एक्टीविटी को आपके स्मार्टफोन पर ट्रैक एवं कंट्रोल करने की आजादी देता है।

आप ‘योग प्लस’ के माध्यम से हर दिन छह रिमांडर्स डाल सकते हैं और सोशल मीडिया मेसेजस, एसएमएस, ईमेल्स, मिल्स कॉल्स, रीमाइंडर्स और फिटनेस गोल्स का नोटीफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जब आप अपने ‘योग प्लस’ को स्लीप मोड पर डालते हैं तो इसमें लगे सेंसर मॉनिटर्स आपके स्लीप पैटर्न को मॉनिटर करते हैं और अगले दिन आपको इसकी सही जानकारी देते हैं। ‘योग प्लस’ आपके स्मार्टफोन से ब्ल्यूटुथ 4.0 से कनेक्ट होता है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह सात दिनों तक बिना रुके काम कर सकता है।

अनेक शानदार फीचर्स से लैस 17 ग्राम वजनी ‘योग प्लस’ से पिक्च र खींचकर अपने स्मार्टफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि आपको स्मार्टफोन तथा ‘योग प्लस’ के बीच की दूरी 10 मीटर होनी चाहिए।

पोटरेनिक्स ‘योग प्लस’ क्लासी ब्लैक रंग में आता है और इसकी कीमत 2499 रुपये रखी गई है। इसे देश के सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह कारपोरेट गिफ्टिंग, कम्पनी लोगो के साथ कस्टमाइज्ड अवस्था में भी उपलब्ध हो सकता है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending