नेशनल
प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों के लिए 50 नाम घोषित
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि 50 श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जाएगा। इन श्रमिकों का चयन विभागीय उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र की इकाइयों में से किया गया है। ये इकाइयां 500 या उससे अधिक श्रमिकों को रोजगार दे रही हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, हालांकि इस साल श्रेणियों के हिसाब से श्रम पुरस्कारों की कुल संख्या 32 है, और इन्हें प्राप्त करने वाले श्रमिकों की संख्या 50। इनमें से 34 श्रमिक सार्वजनिक क्षेत्र से और 16 निजी क्षेत्र से हैं।
श्रम पुरस्कार चार वर्गो में दिए जाते हैं, श्रमरत्न पुरस्कार, श्रमभूषण पुरस्कार, श्रमवीर/श्रम वीरांगना और श्रमश्री/श्रमदेवी पुरस्कार।
यह पुरस्कार श्रम मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं। यह पुरस्कार श्रमिकों के विशिष्ट प्रदर्शन, अभिनव क्षमता, उत्पादकता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और असाधारण साहस का परिचय और बुद्धिमत्ता दिखाने के लिए दिए जाते हैं।
बयान में कहा गया, इस साल किसी भी नामांकन को प्रतिष्ठित श्रमरत्न पुरस्कार के लिए माकूल नहीं पाया गया। सेल, भेल और टाटा स्टील के 12 श्रमिकों को श्रम भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार में एक लाख का नकद इनाम और एक सनद दिया जाएगा।
बयान में कहा गया, इसके अलावा नौसेना पोतगाह, हथियार बनाने का कारखाना, राष्ट्रीय इस्पात निगम, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पारादीप फास्फेट और ब्राह्मोस एयरोस्पेस के 18 श्रमिकों को श्रमवीर/श्रम वीरांगना पुरस्कार के सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में वह 60 हजार का नकद इनाम और एक सनद प्राप्त करेंगे।
सरकार के मुताबिक, 20 श्रमिकों को श्रमश्री/श्रमदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 40 हजार का नकद इनाम और सनद दिया जाएगा। यह श्रमिक सीमेंट कापोर्रेशन ऑफ इंडिया, नौसेना पोत मरम्मत यार्ड, टाटा मोटर्स, सूरत लिग्नाइट पावर प्लांट और लार्सन एंड टुब्रो से हैं।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल16 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल15 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली