मनोरंजन
प्रियंका कुमारी के मॉडलिंग के फैसले से हैरान थे परिजन
मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)| मिस इंडिया 2017 में तीसरे स्थान (दूसरी रनर-अप) पर रहीं बिहार की प्रियंका कुमारी का कहना है कि जब उन्होंेने माडलिंग में अपना करियर बनाने की बात माता-पिता को बताई थी, तो वे हैरत में पड़ गए थे। प्रियंका से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने माता-पिता को कैसे राजी किया, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, बचपन में मैं टॉम ब्वॉय की तरह थी, इसलिए मेरे माता-पिता सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने की मेरी इच्छा को जानकर हैरान रह गए थे। उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में मेरे भाग लेने की उम्मीद नहीं की थी..लेकिन हां, उन्होंने इस दौरान पूरा सहयोग किया।
मिस इंडिया प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आने को लेकर वह बेहद खुश हैं।
उन्होंने कहा, मैंने अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। 30 प्रतिभागियों में से शीर्ष तीन में शामिल होना बेहद मुश्किल है, क्योंकि सभी अपनी-अपनी जगह सभी अलग और खूबसूरत थी।
बॉस्केटबॉल खेलने की शौकीन प्रियंका ने बताया कि बचपन में वह टॉमब्वॉय की तरह थी, इसलिए उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान खुद को बदलना पड़ा। वह लड़के की तरह चलती थी, लेकिन उन्होंने खुद को पूरी तरह बदला और मिस रैंप वॉक का विशेष अवार्ड जीता।
नासिक के केंद्रीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद प्रियंका ने पुणे विश्वविद्यालय से 2013 में मैकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंेने कहा कि वह हमेशा से फुटपाथ पर भीख मांगने वालों, खासकर बच्चों और बूढ़ों के लिए कुछ करना चाहती थी, इसलिए वह इस दिशा में काम शुरू करना चाहेंगी।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य भीख मांगने वाले बच्चों को स्कूल भेजना और बुजुर्गो को अच्छा जीवनस्तर देना है।
प्रियंका के मुताबिक, अब मैं खिताब जीत चुकी हूं, तो मुझे लगता है कि मेरे पास लोगों को प्रभावित करने और इस काम में योगदान देने की अपील करने की ताकत है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द ही संस्था शुरू करूंगी।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म15 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद17 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद20 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल22 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी