Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्रो कबड्डी लीग : हरियाणा और जयपुर का मैच टाई

Published

on

Loading

सोनीपत (हरियाणा), 14 सितंबर (आईएएनएस)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने घरेलू चरण का अंत टाई मैच के साथ किया है। मैच के अधीकतर समय आगे रहने वाली हरियाणा को अंत में लापरवाह खेल के कारण जीत से हाथ धोना पड़ा। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में गुरुवार को हरियाणा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच 27-287 से टाई रहा।

हरियाणा ने अपने घरेलू चरण में खेले छह मैचों में दो में जीत हासिल की और दो में उसे हार मिली जबकि दो मैच टाई रहे।

पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमें लगभग बराबरी का खेल खेल रही थीं और अंकों के लेने में दूसरी टीम से पीछे नहीं थी। छठे मिनट तक स्कोर 5-4 से हरियाणा के पक्ष में था। यहां से मेजबान टीम ने विपक्षी पर दबाव बनाया और लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 8-4 कर लिया।

नितिन रावल ने सफल रेड मारते हुए जयपुर के खाते में दो अंक डाले, लेकिन हरियाणा ने जयुपर को वापसी करने से रोक दिया और फिर 14-7 से आगे हो गई।

पहले हाफ की समाप्ति तक जयुपर अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और 9-17 के स्कोर के साथ पहले हाफ में गई।

दूसरे हाफ में भी जयुपर लगातार पिछड़ती रही। हरियाणा ने अपने खाते में अंक डालना जारी रखा और 27वें मिनट में 21-13 से आगे हो गई। यहां से जयुपर ने वापसी की कोशिश की।

सुरजीत सिंह की रेड को असफल करते हुए मेहमान टीम ने दो अंक लिए। जयपुर यहीं नहीं रुकी, लगातार अंक लेने में सफल रही। स्कोर 24-19 हरियाणा के पक्ष में था तभी 35वें मिनट में नितिन रावल ने सुपर रेड से तीन अंक लेकर जयुपर का स्कोर 19 से 22 तक पहुंचा दिया।

जयपुर ने अगले ही मिनट सुरजीत की रेड को असफल करते हुए स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया। हालांकि जसवीर को मैट से बाहर भेजते हुए मेजबान टीम ने एक बार फिर बढ़त बना ली थी। जयपुर ने दीपक कुमार दहिया की रेड को असफल किया और फिर नितिन की सफल रेड से 27-26 की बढ़त ले ली।

आखिरी 40 मिनट में सुरजीत ने हरियाणा की बराबरी कराई और मैच टाई पर खत्म हुआ।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending