मुख्य समाचार
प्लेऑफ में निडर होकर खेलेंगे मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण के प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम आगे भी निडर होकर खेलेगी। आईपीएल-8 में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रोहित ने कहा कि शीर्ष दो में जगह पाने के कारण हम निडर होकर खेलने के लिए आजाद हैं। मुझे लगता है कि हमने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले अलग होंगे। आप यहां ज्यादा गलती नहीं कर सकते। हमारे पास एक और मौका होगा इसलिए हम निडर होकर खेल सकते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेऑफ में टीम अपने मजबूत पक्ष पर ज्यादा ध्यान देगी और इस बात से चिंतित नहीं होगी कि उसके सामने प्रतिद्वंद्वी कौन है।
खराब शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में शानदार वापसी करने पर रोहित ने कहा, “जब हम शुरू में हार रहे थे तब शायद हम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पा रहे थे। हमें शुरू से ही पता था कि हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं और हमें बस उन्हें आगे लाना था।” रोहित ने साथ ही कहा कि टीम के सहायक कर्मचारियों ने भी मुश्किल क्षणों में टीम को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई। रोहित के अनुसार वह प्लेऑफ के मुकाबलों को एक नए टूर्नामेंट की तरह लेंगे और पूरे जोश से खेलेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन
डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।
बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।
-
नेशनल8 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर