Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्लेसिस पर लगा जुर्माना

Published

on

Loading

चेन्नई | दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस पर यहां गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई।प्लेसिस पर अंपायर के फैसले के खिलाफ विरोध जताने के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

आईसीसी ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा प्लेसिस को एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने का दोषी पाया गया। यह घटना मैच में 15वें ओवर के दौरान हुई, जब अक्षर पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने के बाद भी उन्होंने दायां हाथ उठाकर अंपायर के फैसले का विरोध किया।

इस मैच को भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 35 रन से जीता। प्लेसिस ने स्तर 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया। आईसीसी ने कहा कि इसके लिए आधिकारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। चेन्नई में गुरुवार को हुए चौथे एकदिवसीय के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर एस. रवि और सी. शमशुद्दीन और तीसरे अंपयार ए.के चौधरी ने प्लेसिस के खिलाफ शिकायत की थी।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending